Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नाईट डोमिनेशन के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने देखे कितने मुकदमें दर्ज किए

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 अगस्त:
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के आदेशानुसार विरवार की रात्रि पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा रात्री 10 बजे प्रात: 4 बजे तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।
पुलिस कमिश्नर ने नाईंट डोमिनेशन के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रात के समय चलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करे। कोई संदिग्ध और अपराधी किस्म का व्यक्ति किसी भी हाल में बचकर भाग ना पाए।
सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियों ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को अपने-अपने एरिया में चेक किया और अपने-अपने क्षेत्रों में पङऩे वाले बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 4838 छोटे-बड़े वाहनों को चैक किया गया। जिसमें 1645 टू व्हीलर, 1543 कारे व 965 लाइट व्हीकल और 685 हैवी व्हीकल चेक किए गए। चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानून के तहत 107 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की गई ।
नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 107 वाहन चालकों के चालान किए गए तथा लापरवाही करने पर 3 मुकदमें भी दर्ज किए गए।
पुलिस ने नाईंट डोमिनेशन अभियान के तहत 224 होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों को चैक कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा संदिग्ध पाए जाने वाले 307 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।
इसके अलावा पुलिस ने एक आरोपी से एक बटन दार चाकू और 7000 कैश बरामद किए हैं।


Related posts

कांग्रेस की सरकार बनने पर फरीदाबाद का होगा चहुंमुखी विकास: भूपेंद्र हुड्डा

Metro Plus

एडवांस्ड कॉलेज में आयोजित कॅन्फ्लुएंस-2017 में प्रतिभागियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

Metro Plus

अमन गोयल ने सैक्टर-8 स्थित माधव पार्क के नवीनीकरण का किया शुभारंभ

Metro Plus