Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सभी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, लाखों लोगों को मिलेगा इसका लाभ: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 अगस्त:
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में एक साथ नौ जगहों पर वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन कर मेगा ड्राइव की शुरूआत विधायक राजेश नागर द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन करवा कर तीसरी लहर को परास्त करने की अपील की।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने मेगा ड्राइव की शुरूआत बुखारपुर रोड़ पर गेंदा सिंह के मकान पर आयोजित कैंप से की। उन्होंने बताया कि राज्य की मनोहर सरकार ने सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है। जिसके तहत सभी कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई जल्द ही शुरू होगी। चाहे उस कॉलोनी में कितने ही निर्माण क्यों न हुए हों। अभी तक वर्ष-2015 तक 50 प्रतिशत निर्माण हो चुकी कॉलोनियों को ही वैध करने की नीति थी। श्री नागर ने कहा कि इस नीति से अपने ही क्षेत्र में लाखों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया।
इस अवसर पर श्री नागर ने कहा कि तीसरी लहर की बात की जा रही है लेकिन इससे बचने का फिलहाल एक ही उपाय है कि सभी लोग वैक्सीन लगवा लें। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को वैरिएंट बदलने के बावजूद वायरस ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाता है। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए खुलकर सामने आने की अपील की है।
सीएचसी तिगांव, पीएचसी तिगांव, भैंसरावली मोड़ पानी की टंकी के पास, तिगांव में प्रेम चंद की बैठक, भुआपुर के सरकारी स्कूल, भैंसरावली हनुमान मंदिर, नीमका, तिलपत, कृष्णा कॉलोनी आदि जगहों पर वैक्सीन लगाए गए। इस अवसर पर डॉ० अजय गोयल, भाजपा नेता दयानंद नागर, भाजपा तिगांव मंडल अध्यक्ष गजराज कौशिक, वेद अधाना, तेज सिंह अधाना, प्रवीन मैंबर, कुलदीप आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।


Related posts

कपड़ों की तरह पार्टी बदलने वाले भड़ाना खो चुके है अपना राजनैतिक वजूद: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

सावधान! मानव बम बने घूम रहे तब्लीगी जमातियों के कारण कोरोना पोजोटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हुई।

Metro Plus

जन्मदिन तभी सार्थक बन सकता है जब हम इस दिन शहर को स्वच्छ, खुशहाल और हरा-भरा बनाने का संकल्प लें: राजीव जेटली

Metro Plus