मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 अगस्त: ब्याज पर पैसा लेने के बाद कर्जदार हो जाने पर उस कर्ज को उतारने के लिए महिलाओं से आभूषणों की झपटमारी करना दो युवकों को भारी पड़ा। इन झपटमारों में से एक ओल्ड फरीदाबाद निवासी अमित उर्फ बबलू जहां मोटरसाइकिल मैकेनिक है तो सेक्टर-91 निवासी दूसरे आरोपी ताहिर की टायर पंचर की दुकान जिनको क्राइम ब्रांच ने दबोचा कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा शहर में चोरी लूट तथा झपटमारी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के तहत क्राईम ब्रांच ने ये धरपकड़ की है।
पुलिस के मुताबिक अशोका एनक्लेव पार्ट-2 में आरोपी अमित उर्फ बबलू की मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान है, वहीं उसके पड़ोस में ही आरोपी ताहिर की टायर पंचर की दुकान है। आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में अगस्त महीने के अंदर आभूषण छीनाझपटी के चार मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से आभूषण स्नैच किए थे।
बकौल पुलिस सबसे पहले आरोपियों ने गत् 4 अगस्त को सेक्टर-19 की रहने वाली एक महिला को अपना निशाना बनाया। जब शाम के समय महिला मंदिर रोड पर टहलने निकली तो उसे अकेला पाकर आरोपी उस महिला के गले में पहनी 2 तोले की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
इसके पश्चात आरोपियों ने दूसरी वारदात को 14 अगस्त को अंजाम दिया जब संजय कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ऑटो में बैठकर बदरपुर बॉर्डर से अपने घर की तरफ जा रही थी। आरोपियों ने चलते ऑटो से महिला का पर्स छीन लिया जिसमें 1 सोने की अंगूठी, चेन, टोपस तथा चांदी की पाजेब, झालर और चुटकी मौजूद थी।
इसके पश्चात तीसरी वारदात आरोपियों ने सेक्टर-52 में 18 अगस्त को की जहां पर रात करीब 9:00 बजे एक महिला दवाई लेकर अपने घर जा रही थी तो आरोपियों ने उसके गले में पहनी डेढ़ तोले की चेन झपट ली।
चौथी वारदात आरोपियों ने 28 अगस्त को अंजाम दी जिसमें उन्होंने मुजेसर की रहने वाली एक अध्यापिका के गले में पहनी एक तोले की चेन को स्नैच किया था।
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने इन वारदातों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए जिसके तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच-56 की टीम ने सूत्रों की सहायता से दोनों आरोपियों को 28 अगस्त को बाटा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें आरोपियों ने छीना-झपटी की चार वारदातों को कबूल किया। उन्होंने बताया कि उनका काम धंधा ठप हो चुका था और उन्होंने ब्याज पर पैसे ले रखे थे जिसकी वजह से उनके सिर पर काफी कर्जा हो गया था। इसी के चलते उन्होंने इस प्रकार के वारदातों को अंजाम दिया।
आरोपियों ने बताया कि उनके पास केवल एक चेन बची है। बाकी के गहने उन्होंने राह चलते आभूषणों की सफाई करने वाले व्यक्तियों को बेच दिए थे।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामलों में आरोपियों के कब्जे से 1 सोने की चेन, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल तथा तीन अन्य वारदातों में 40-40 हजार (1 लाख, 20 हजार) रुपए बरामद किए गए जो उन्होंने आभूषणों को बेचकर कमाए थे। पूछताछ पूरी होने के पर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।