Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने लिया मोक्ष धाम के कायाकल्प का संकल्प

अमर बंसल छाडिय़ा की अगुवाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न किस्मों के पेड़-पौधे लगाए
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 22 अगस्त: भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियानÓ के तहत बाईपास रोड़ सैक्टर-8 स्थित मोक्ष धाम के कायाकल्प का संकल्प लिया गया है। इसी संकल्प के तहत भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों ने पिछले तीन दिनों से मोक्ष धाम में सफाई अभियान चलाते हुए यहां की लेबलिंग की। और इसी क्रम में आज यहां संस्कार शाखा के संरक्षक अमर बंसल छाडिय़ा की अगुवाई में शाखा प्रधान संजीव शर्मा, सचिव संदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष अनुभव माहेश्वरी, तिलकराज शर्मा, सुरेन्द्र जग्गा, प्रदीप टिबड़वाल, अमित शाह, कपिल मित्तल, सुनील गर्ग, मनीष बंसल, कल्पना अग्रवाल आदि ने एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न किस्मों के पेड़-पौधे लगाए।
भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा के संरक्षक अमर बंसल छाडिय़ा ने बताया कि इस मोक्ष धाम की दयनीय हालत को देखते हुए उनकी शाखा ने इस मोक्ष धाम के जीर्णोदार का बीड़ा उठाया है। इसके तहत यहां हरी-भरी घास, लोहे की ग्रील और काई लगी हुई पुरानी ईंटों को हटाकर बरसाती दिनों में फिसलन से बचने के लिए ग्रुप टाईलें लगवाई जाएंगी। IMG_0810 IMG_0815 IMG_0820 IMG_0800 IMG_0807 IMG_0822


Related posts

भारत विकास परिषद और रोटरी के पौधारोपण समारोह में पहुंचे मंत्री मूलचंद, संस्थाओं द्वारा 531 पौधे लगाने का लक्ष्य।

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आर्ची यादव करेंगी हरियाणा की टीम का नेतृत्व

Metro Plus

गुरू गोबिंद सिंह महाराज का 351वां प्रकाश गुरूपर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

Metro Plus