Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जानिए कैसे नवनियुक्त पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने पदभार संभालते ही लोगों में एक सकारात्मक संदेश दिया!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 सितंबर:
हरियाणा कैडर के 1998 बैच आईपीएस अधिकारी विकास कुमार अरोड़ा ने आज पदभार संभालते ही जिस प्रकार अपने कार्यालय में जन-सुनवाई के अंतर्गत आए आगन्तुकों और पीडि़तों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करने की पहल की, उससे लोगों में उनके प्रति एक सकारात्मक संदेश गया है। बता दें कि बतौर आईजी साऊथ रेंज रिवाड़ी में तैनात रहे विकास अरोड़ा इससे पहले भी फरीदाबाद में सन् 2011 में ज्वाईंट कमिश्रर पुलिस रह चुके हैं। इसीलिए वे फरीदाबाद की भौगोलिक स्थिति व पुलिस की कार्यप्रणाली से भलीभांति अवगत हैं। यहां यह भी ध्यान रहे कि विकास अरोड़ा कृष्णभक्ति में लीन होने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृति यानि वीआरएस मांगने वाली पुलिस महानिरीक्षक भारती अरोड़ा के पति हैं और हरियाणा पुलिस में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं।
पुलिस कमिश्रर का पदभार संभालने आए नवनियुक्त पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से कार्यालय में पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, वहीं डीसीपी मुख्यालय एवं एनआईटी श्रीमती अंशु सिंगला, डीसीपी बल्लभगढ़ जयबीर सिंह राठी, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा और डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर एसीपी हेडक्वार्टर आदर्शदीप सिंह, एसीपी क्राइम अनिल यादव, एसीपी अशोक कुमार, एसीपी पृथ्वी सिंह, एसीपी महेंद्र वर्मा, एसीपी जयपाल सिंह भी स्वागत के दौरान पुलिस आयुक्त कार्यालय में मौजूद थे।
बकौल पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह, पुलिस आयुक्त ने पदभार ग्रहण करने के बाद फरीदाबाद पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र में पुलिसिंग की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनका कहना है कि फरीदाबाद पुलिस नवनियुक्त पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में जनता के साथ तालमेल रखते हुए अपराधिक गतिविधियों और अपराध पर अंकुश लगाने की अपने प्रयास और भी बेहतर करेगी। कारण, पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा मे बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं।
ध्यान रहे कि पूर्व में विकास अरोड़ा भिवानी, रेवाड़ी, सिरसा, झज्जर, यमुनानगर, हिसार में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वे गुरूग्राम के डीसीपी, हरियाणा यातायात करनाल में एसपी ट्रैफिक भी रह चुके हैं तथा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी इन्होंने अपनी सेवा दी है।


Related posts

Homerton Grammar के दीक्षांत समारोह में बच्चों को दिए गए प्रमाण पत्र

Metro Plus

KUNDAN GREEN VALLEY में कराटे जगत का उभरता सितारा है पवन यादव

Metro Plus

कन्या भ्रूण हत्या रोकने में आशा व आंगनवाड़ी वर्करों की भूमिका सबसे अहम: डॉ० पुनिया

Metro Plus