अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर फरीदाबाद का विकास करना करें सुनिश्चित: कृष्णपाल गुर्जर
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 6 सितंबर: भारत सरकार में भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी, एमसीएफ के अधिकारी और एफएमडीए के अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर फरीदाबाद के चहुंमुखी विकास को क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आता है कि एक विभाग दूसरे विभाग पर आरोप और प्रत्यारोप लगाकर विकास कार्यों में स्वयं ही बाधा बन जाते हैं। अधिकारी ऐसा न करें बल्कि विकास कार्य का सही क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कैसे सुनिश्चित हो उस उद्वेश्य से आपस में मिल बैठकर उसका निवारण करके विकास कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करें। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला प्रशासन, एमसीएफ और एफएमडीए के अधिकारियों की जिला विकास समन्वय एवं समीक्षा कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव के विधायक राजेश नागर, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, पृथला के विधायक एवं हरियाणा सरकार में हैफेड के चेयरमैन नयनपाल रावत, उपायुक्त जितेंद्र यादव, एफएमडीए की सीईओ डॉ० गरिमा मित्तल, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम परमजीत व नगराधीश पुलकित मल्होत्रा सहित जिला के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एमसीएफ के प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारी और एफएमडीए के भी प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने सरकार की अमृत योजना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पब्लिक प्राइवेट टॉयलेट, गार्बेज प्लांट, पेयजल सप्लाई, सीवरेज व्यवस्था, बरसाती पानी की ड्रेनेज, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र नेशनल हेल्थ मिशन, एचएस आरएलएम सहायता समूह दीनदयाल उपाध्याय, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्र, महात्मा गांधी राष्ट्रीय एंप्लॉयमेंट गारंटी स्कीम मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक विकास प्रोग्राम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय किसान विकास योजना, किसान सोयल हेल्थ कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल सप्लाई प्रोग्राम, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना, सुगम्य भारत अभियान, आपकी बेटी-हमारी बेटी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, पोषक अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री उजाला योजना, डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्डिंग, डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरेस्ट एसएस प्रोवाइड इन कॉमन सर्विस सेंटर, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, बिजली विकास योजना सहित तमाम सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं पर एक-एक करके संबंधित अधिकारियों से हर विकास कार्य के हर पहलू पर बारीकी से जानकारी लेकर बेहतर क्रियान्वयन के बारे में जवाबदेही तय की।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिस किसी भी अधिकारी को जो दिशा-निर्देश बैठक में दिए गए हैं, वह निर्धारित समय पर पूरा करके उपायुक्त को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी प्राइवेट एजेंसी विकास कार्य में बाधा बन रही है उन्हें ब्लैक लिस्ट करके टर्मिनेट करें और किसी अन्य योग्य एवं उपयुक्त विकास एजेंसी को कार्य सौंप दे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर कसर न छोड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा में किए गए विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करना संबंधित विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित सभी विधायकों का बैठक में पहुंचने पर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आज की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अन्य उपस्थित सभी विधायकों ने जो भी दिशा-निर्देश अथवा सुझाव दिए हैं उन्हे आगामी बैठक से पहले ही बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की चर्चा करके उन्हें दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में सीटीएम पुलकित मल्होत्रा ने एक-एक करके विभिन्न एजेंडो के बारे में जानकारी प्रस्तुत की और संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विकास कार्यों से संबंधित तकनीकी अड़चनों के बारे में बारीकी से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को अवगत करवाया।