सी.दास. फाउंडेशन, कंपीटेंट फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के सहयोग से लगाया गया शिविर
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 11 सितंबर: सी.दास फाउंडेशन, रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं कंपीटेंट फाउंडेशन के सहयोग से एनआईटी-5 स्थित सी.दास ग्रुप के कॉर्पोरेट कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर की शुरूआत सी.दास गु्रप के चेयरमैन बीआर भाटिया ने की।
उन्होंने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वे एक नेक काम कर रहे हैं। रक्त का दान ऐसा महादान है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करके हम कहीं न कहीं किसी की जान बचाने में अपना सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया।
रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान दिलीप वर्मा व रोटरी डिस्ट्रिक के चेयरमैन एचएल भूटानी ने भी लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए जागरूक किया।
इस दौरान सी.दास गु्रप के प्रबंध निदेशक आरके भाटिया व निदेशक विपिन भाटिया ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सबसे पहले रक्तदान किया। शिविर के दौरान कंपीटेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन की ओर से एक वर्चुअल मीटिंग भी आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हुए जबकि मीटिंग की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने की। मीटिंग में सी.दास ग्रुप के चेयरमैन व फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बी.आर. भाटिया भी शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार रखे।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के महासचिव कुलबीर सचदेवा, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, बी.डी. भाटिया, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया, रोटरी ब्लड बैंक के चेयरमैन दीपक प्रसाद, प्रधान एम.के. मेहतानी, रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान डॉ० आरएस वर्मा व प्रेम पसरीचा आदि लोग मौजूद रहे।