Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

क्या बारिशों के बाद फरीदाबाद की सड़कें हो जाएंगी गड्डे मुक्त?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 13 सितंबर:
नगर-निगम के आयुक्त यशपाल यादव ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और उनसे संबंधित मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। मीटिंग में निगमायुक्त द्वारा मुख्य तौर पर यह व्यक्त किया गया कि चल रही बरसात से बहुत सी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है या होंगी। इसलिए इन क्षतिग्रस्त सडकों की तुरंत मरम्मत के लिए कार्य योजना तुरंत बनाई जानी चाहिए और इसके लिए औपचारिकताओं को तुरंत पूरा किया जाए, ताकि बारिशों के तुरंत बाद इनकी मरम्मत का काम शुरू किया जा सके। निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि वे हरपथ पोर्टल पर दिखाई गई सडकों का विवरण अधिकारी प्राप्त करें तथा उनकी मरम्मत आदि भी साथ-साथ करे।
इस मौके पर सख्त आदेश देते हुए निगमायुक्त ने हो रही बरसात में जलभराव को देखते हुए सभी अधिकारियों को समय रहते ही सीवर लाइनों, बड़े नालों, नाले नालियों की सफाई करने के आदेश दिए ताकि आने वाली बरसात के समय गलियों, सडकों पर जलभराव न हो सकें। इस संबंध में कार्यकारी अभियंताओं को नालों आदि के किनारों पर संबंधित संयुक्त आयुक्त के द्वारा हटाने के निर्देश दिए ताकि नाले-नालियों की सफाई में कोई बाधा न पड़े। मीटिंग में निगमायुक्त ने यह निर्देश दिए गए कि हर घर में पानी के मीटर होने चाहिए जिसके लिए तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जाए। मीटिंग के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव व साफ -सफाई को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि इनके रख-रखाव के लिए कोई एजेन्सी नियुक्त की जाए। निगमायुक्त ने सभी कार्यकारी अभियंताओं को उनके डिवीजनों में चल रहे अवैध आरओ प्लांट को तत्काल संबंधित संयुक्त आयुक्त के द्वारा हटाने के बारे भी निर्देश दिए।
इस मौके पर आयुक्त महोदय ने नगर-निगम क्षेत्र में आने वाले सभी सामुदायिक केंद्रों को निगम के द्वारा किसी एजेन्सी के माध्यम से चलाने के बारे में भी मुख्य अभियंता को एक प्रस्ताव देने के लिए आदेश दिए। मीटिंग के दौरान आयुक्त ने व्यक्त किया कि टावर एजेन्सी को प्रभावित किया जाए कि वो निजी भवनों, स्थानों की बजाय नगर-निगम के भवनों, स्थानों पर ऐसे टावर लगाए जिससे निगम की आय भी हो सकें।


Related posts

शारदा राठौर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन व सरकार पर बरसी

Metro Plus

वैलेंटाइन-डे के मौके पर इशिका तनेजा ने किया बुजुर्गों का मेकओवर

Metro Plus

भगवान अग्रसेन महाराज के जन्मदिवस पर यूपी में छुट्टी रद्द करने का विरोध

Metro Plus