Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जिला उपायुक्त ने लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 11 सितंबर:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उपायुक्त ने ज्यादा भीड़ वाले कार्यालयों में टोकन सिस्टम के आधार पर इंट्री करने के लिए भी कहा।
इस मौके पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव करीब 11 बजे अचानक से लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले डीआईपीआरओ कार्यालय, एलओ पंचायत, आधार कार्यालय के सहित विभिन्न कार्यालयों में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने सरल केंद्र व आधार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी काउंटरों पर टोकन सिस्टम के अनुसार लोगों को बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करने के लिए भी कहा।


Related posts

पुलिस विभाग में भारी भेरबदल: ममता खरब बनी फरीदाबाद की एसीपी

Metro Plus

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सागर सिनेमा कार्यालय पर लगाया जनता दरबार

Metro Plus

खट्टर सरकार छात्र संघ चुनाव के नाम पर कर रही है तुच्छ राजनीति !

Metro Plus