Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जिला उपायुक्त ने लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 11 सितंबर:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उपायुक्त ने ज्यादा भीड़ वाले कार्यालयों में टोकन सिस्टम के आधार पर इंट्री करने के लिए भी कहा।
इस मौके पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव करीब 11 बजे अचानक से लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले डीआईपीआरओ कार्यालय, एलओ पंचायत, आधार कार्यालय के सहित विभिन्न कार्यालयों में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने सरल केंद्र व आधार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी काउंटरों पर टोकन सिस्टम के अनुसार लोगों को बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करने के लिए भी कहा।



Related posts

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन

Metro Plus

Faridabad being shortlisted as one of the Fast Track cities for Smart City: Dr. Aditya Dahiya

Metro Plus

Adv. Rajesh Khatana कांग्रेस पार्टी की युथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

Metro Plus