नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 26 अगस्त: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोंडा की छात्राएं रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राष्ट्रपति को राखी बांधेंगी। जैसे ही यह समाचार स्कूल में पहुंचा पूरे स्कूल के बच्चों और अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिन चार बच्चों का महामहिम राष्ट्रपति महोदय को राखी बांधने के लिए चयन हुआ है उनकी तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष महामहिम राष्ट्रपति द्वारा बच्चों के साथ राखी का पर्व मनाने की परम्परा है। इसी कड़ी में उनके स्कूल की पहली कक्षा की कनक, तीसरी कक्षा की याशिका, 7वीं की मेघा और 8वीं की खुशी नामक छात्राएं राष्ट्रपति महोदय को राखी बांधने के लिए जाएंगी। इनके साथ स्कूल की प्रिंसीपल मिसेज शिवानी श्रीवास्तव भी जाएंगी। रक्षाबंधन के दिन 29 अगस्त को यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित होगा जहां स्कूल की छात्राएं महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को राखी बांधेंगीं। इस दौरान राष्ट्रपति भवन की तरफ से इन छात्राओं को वहां राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन तथा मार्बल म्यूजियम भी दिखाया जाएगा।
गौरतलब रहे कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के स्कूलों से बच्चे भाग लेते हैं। ऐसे में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को भी यह अवसर मिलना सम्मान की बात है। श्री यादव ने कहा कि इस आमंत्रण के लिए वे महामहिम राष्ट्रपति का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने उनके स्कूल को यह सम्मान दिया। श्री यादव ने कहा कि इससे छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई-बहन के बीच विश्वास, प्यार और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए महिलाओं खासकर लड़कियों के कल्याण के प्रति समर्पित होने का अवसर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा विकसित हो और वे राष्ट्र निर्माण में पूरी भागीदारी कर सके। महिलाओं के सम्मान के लिए पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।