Metro Plus News
फरीदाबाद

CLU सहित अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लेगा FMDA: डॉ०गरिमा मित्तल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 20 सितंबर:
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की डिप्टी CEO डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि FMDA में CLU के अनुदान के लिए ऑनलाइन सेवा (भूमि उपयोग में परिवर्तन) के लिए आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डवलपमेंट अथॉरिटी/एफएमडीए के तहत वैधानिक प्राधिकरण है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अधिनियम, 2018 के अधिनियम की धारा 32 के अनुसार, FMDA पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और सूचना को अपनाएगा।
अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए और अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए प्रौद्योगिकी के तहत कार्यो को क्रियान्वित करेगा। उन्होंने बताया कि कार्यो में पारदर्शिता, निगरानी और सुनिश्चित करने के विजन के अनुरूप आगे बढऩा कैशलेस लेनदेन, FFMDA ने परिवर्तन की अनुमति देने के लिए एक ऑनलाइन सेवा शुरू की है। उन्होंने बताया कि यह सेवा भूमि उपयोग और अन्य संबंधित अनुमति आदि के लिए तैयार की गई है। यह सेवा केवल अधिसूचित क्षेत्र के लिए खुली है।
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र सरकार के माध्यम से राजपत्र अधिसूचना गत् 3 सितंबर के तहत उपयोगकर्ता को अपनी साख देकर लॉगिन और स्वयं को पंजीकृत करना होगा। इसके माध्यम से आवेदन और ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। यह सुविधा कागज रहित, मानव प्रत्यक्ष के बिना एंड टू एंड होगी।
उन्होंने बताया कि आवेदक दैनिक आधार पर अपनी फाइल की आवाजाही की निगरानी कर सकेंगे और विभाग हर दिन डैशबोर्ड पर पेंडेंसी की जांच भी कर सकता है और जांच करने का भी प्रावधान भी है। किसी भी पेंडेंसी के मामले में इलेक्ट्रॉनिक SMS के माध्यम से उपभोक्ता अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों की सहायता, वेबसाइट भरने और जमा करने के लिए निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान करती है।
आवेदन फाइल। मामले की जांच की प्रकिया, आवश्यक दस्तावेजों की जांच सूची, सीएलयू उपयोगकर्ता भरे हुए CLU फॉर्म का मैनुअल और नमूना भी इसमें शामिल होगा। इसी तरह FM,DA ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। ऑनलाइन आवेदन में भवन योजना और व्यवसाय प्रमाण पत्र आदि के अनुमोदन के लिए सेवाएं शामिल होगी।


Related posts

Manav Rachna रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार

Metro Plus

FMS में स्वच्छता ही सेवा है पर एक सेमिनार का आयोजन

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन में आयोजित फेयरवैल पार्टी में भावना को मिस सरस्वती व यश को मिस्टर सरस्वती के खिताब से नवाजा गया

Metro Plus