Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 23 सितंबर: शिक्षा के मामले में तिगांव विधानसभा क्षेत्र बहुत आगे बढ़ रहा है और अब जल्द ही यहां पर 2 एकड़ जमीन में नया बाल भवन भी बनेगा। यह घोषणा तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने की। वह जिला बाल कल्याण परिषद् शाखा फरीदाबाद की ओर से आयोजित हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के महासचिव प्रवीण अत्री ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक राजेश नागर ने घोषणा की कि वह जल्द ही तिगांव विधानसभा क्षेत्र में परिषद् को 2 एकड़ भूमि दिलवाएंगे। जहां पर नया बाल भवन बनाकर विभिन्न गतिविधियां चला सकेंगे। उन्होंने बताया कि बाल भवन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बच्चों एवं महिलाओं को विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग कोर्स सिखाता है जिनमें कंप्यूटिंग, सिलाई-कढ़ाई, बुनाई आदि के कार्य शामिल हैं।
श्री नागर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भी इस तरह की गतिविधियां शुरू हों। उनके तिगांव क्षेत्र में मॉडल संस्कृति स्कूल खोला गया है, वहीं राज्य की पहली डिजिटल आईटीआई भी तिगांव में खुलने जा रही है।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह परिषद् के कार्यों से काफी प्रभावित हैं। परिषद् अच्छे काम कर रही है। वह भी अपनी ओर से परिषद को हरसंभव सहयोग देने के लिए कृत संकल्पित हैं।
वहीं विधायक सीमा त्रिखा ने इस अवसर पर कहा कि परिषद् काफी समय से अच्छा काम कर रही है और भाजपा के शासनकाल में बाल कल्याण परिषद के और भी कार्य लोगों को देखने को मिलेंगे।
कार्यक्रम में बाल कल्याण परिषद् के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद् आने वाले समय में बेहतरीन कार्यक्रमों के जरिए समाज में स्किल इंडिया को बढ़ावा देने के कार्य करेगी। फिलहाल परिषद् के भवनों में हजारों बच्चे रोज विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक कार्यक्रमों की ट्रेनिंग ले रहे हैं। अभी इस कार्य में और बढ़ोतरी हम करने वाले हैं।
इस अवसर पर शहीद परिवार के लोगों को और समाज के विभिन्न वर्गों में कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं कोर्स पूर्ण कर चुके व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इसके अलावा कल्याण परिषद् के आजीवन सदस्यों को सक्रिय किया गया और नए 50 आजीवन सदस्य भी जोड़े गए हैं।
इस मौके पर प्रो. एमपी सिंह, मुकेश वशिष्ठ, राजन मुथरेजा, अशरफ मेवाती, शिक्षाविद् सुशील कनवा, पुष्पेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा, प्रेमचंद गौड़ व अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।