Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र का विशेष महत्व: जितेंद्र यादव

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 सितंबर:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि विदेशी मुद्रा के संचय से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा। सरकार और उद्योगपति एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारा देश कृषि प्रधान है, परंतु देश को आत्मनिर्भर बनाने में औद्योगिक क्षेत्र का विशेष महत्व है। उपायुक्त जितेंद्र यादव स्थानीय एफआईए हाल में देश के 75वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करके उपस्थित उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत के वाणिज्य विभाग द्वारा गत् 20 सितंबर से आगामी 26 सितंबर तक वाणिज्य सप्ताह मनाया जा रहा है। वाणिज्य सप्ताह के तहत आज 24 सितंबर को फरीदाबाद में उद्योगपतियों द्वारा एक्सपोर्ट कैनकलेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि हर भारतीय नागरिक के अधिकार हैं और अधिकारों के प्रति प्रत्येक भारतीय नागरिक को जागरूक होना चाहिए। उसके अलावा प्रत्येक भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी भी है जो उन्हें वह पूरी करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोडऩी चाहिए।
डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि कोई भी काम हो रहा है तो वहां पर रुकावट ने बनकर उस काम को बेहतर करने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को बदलना है तो एक्सपोर्ट नीति से ही बेहतर अर्थव्यवस्था बनाई जा सकती है। सरकार के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आजादी अमृत महोत्सव मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हर भारतीय नागरिक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उसके लिए उसका जो भी कर कर्तव्य है उसे पूरा करना चाहिए।
डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि सरकार और इंडस्ट्रीज एक दूसरे के पूरक हैं। फरीदाबाद जिला 70 से 80 के दशक से ही औद्योगिक क्षेत्र है। फरीदाबाद का देश के वाणिज्य क्षेत्र में उद्योग इंडस्ट्रीज का अलग ही महत्व है।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों ने कोविड-19 काल के दौरान किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया और गरीब परिवार को उनके घर तक पहुंचाने में हरसंभव मदद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा की गई। गरीबों को सकुशल अपने परिवार के पास भेजने का काम किया है। यह फरीदाबाद के उद्योगपतियों द्वारा किए गए एक वास्तविक प्रमाण है।
वहीं FIA के प्रधान बीआर भाटिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा अमृत महोत्सव के जरिये की जा रही क्रियान्वित एक जिला एक उत्पाद की स्कीम बहुत ही अच्छी स्कीम है। इससे एक्सपोर्ट वाणिज्य क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। एक्सपोर्ट करने से देश में विदेशों से धन आता है।
उन्होंने व्यापारियों से आव्हान करते हुए कहा कि वे अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने जिले के लिए, अपने प्रदेश के लिए और अपने देश के लिए अधिक से अधिक एक्सपोर्ट करके देश को वाणिज्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई आत्मनिर्भर भारत के अमृत महोत्सव अभियान के को सफल बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर FIA में चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी इंडस्ट्रीज क्षेत्र के नियमों के अनुरूप हमें अपने औद्योगिक क्षेत्र को विकास विकसित करना है और सरकार के अमृत महोत्सव के भागीदार बनकर देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देना है।
जबकि विजय जिंदल ने कहा कि हरियाणा प्रति वर्ष 1,75,000 करोड रुपए का सपोर्ट कर रहा है। फरीदाबाद जिला गारमेंट्स के क्षेत्र में बेहतर एक्सपोर्ट के क्षेत्र को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फरीदाबाद में सरकार द्वारा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में बेहतर योगदान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में इंडस्ट्रिज विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अश्विनी गुप्ता ने कहा कि भारत में हरियाणा एक्सपोर्ट के क्षेत्र में पांचवें स्थान पर है। हरियाणा के फरीदाबाद, पानीपत, गुरुग्राम औरर करनाल में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया जा रहा है। हरियाणा बासमती चावल का देश में एयरपोर्ट के क्षेत्र में पहला प्रदेश है। फरीदाबाद में भी लगभग 5720 करोड रुपये की धनराशि का एक्सपोर्ट प्रतिवर्ष किया जा रहा है।
इंडस्ट्रीज विभाग के रिटार्यड उप-निदेशक अनिल चौधरी ने कहा कि भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार देश के 739 जिलों में वाणिज्य सप्ताह मनाया जा रहा है और इस वाणिज्य सप्ताह में देश को वाणिज्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने में प्रत्येक नागरिक को भागीदार बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का वन जिला, वन रैंक, वन एक्सपोर्ट की स्कीम बहुत ही अच्छी स्कीम है और यह फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में कारगर सिद्ध होगी। इस एक्सपोर्ट स्कीम को जन-आंदोलन का रूप लेने के लिए हमें आमजन को जागरूक करना होगा। प्रदेश में 1,75,000 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रतिवर्ष एक्सपोर्ट किया जा रहा है। फरीदाबाद का लगभग 6000 करोड़ रुपये का वार्षिक टर्न ओवर है। फरीदाबाद जिले में गारमेंट, इलेक्ट्रिकल मैट्रियल और टायर आदि का एक्सपोर्ट किया जा रहा है।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत को बढ़ती आर्थिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित करने के लिए फरीदाबाद में वाणिज्य-उत्सव में हरियाणा से किए जाने वाले निर्यात पर राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।


Related posts

आज के युवाओं को सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: भारत भूषण

Metro Plus

डॉ० सुमिता मिश्रा के चौथे काव्य-संग्रह पेट्रिकर का विमोचन किया राज्यपाल ने

Metro Plus

जनता लखन सिंगला के रूप में अपना MLA चुनकर उन्हें चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी।

Metro Plus