Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 29 सितंबर: सरस्वती शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिगांव में आज विश्व ह्रदय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 11वीं तथा12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्रों ने ह्रदय की बनावट, उसके विभिन्न भागों तथा कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर वाई.के. माहेश्वरी ने कहा कि इस दिन को मनाने का खास उद्वेश्य लोगों को दिल की बीमारियों के बारे में जागरूक करना है। भारत की बात करें तो यहां हर चार में से एक मौत कार्डियोवस्कुलर डिजीज सीडीसी की वजह से होती है। हालांकि दिल की बीमारी के समस्या से सिर्फ हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जूझ रही है। उन्होंने कहा कि दिल से जुड़ी समस्याओं और मौतों को विश्व हृदय दिवस के अभियान के माध्यम से आम जनता की सक्रिय भागीदारी से हल किया जा सकता है।
इस मौके पर विद्यालय की जीव विज्ञान विषय की प्राध्यापिका गरिमा दीक्षित ने हृदय को स्वस्थ रखने के उपाय बताए। वहीं स्कूल की प्राचार्या गीतांजलि चौधरी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने भाषण द्वारा जागरूक किया।