Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना और MCF कैसे बनाएंगे फरीदाबाद को स्वच्छ? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 30 सितंबर:
अब मानव रचना शैक्षणिक संस्थान और नगर-निगम मिलकर फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे। इसे लेकर फरीदाबाद के निगमायुक्त यशपाल यादव ने रेडियो मानव रचना पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि मानव रचना शैक्षणिक संस्थान शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ समाज कल्याण के लिए काफी अच्छा कार्य करता रहा है। अब नगर-निगम और मानव रचना मिलकर फरीदाबाद के लोगों को जागरूक करेंगे और फरीदाबाद को स्वच्छ और हरित बनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में मानव रचना, नगर-निगम का सीएसआर पार्टनर है। उन्होंने उम्मीद जताई MCF द्वारा दिए गए स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ घर, के नारे को सफल बनाया जाएगा।
इस मौके पर मानव रचना के डीजी डॉ० एनसी वधवा ने बताया कि नगर-निगम द्वारा वार्ड नंबर-32 मानव रचना को सौंपा गया था। लेकिन MCF के हर वार्ड को साफ बनाने और इसे सफल बनाने के लिए हमने स्वेच्छा से पूरे फरीदाबाद को जागरूक करने का निर्णय लिया। इसके तहत फरीदाबाद के कुल एक हजार प्राईवेट और सरकारी स्कूलों को अलग-अलग जोन में बांटकर कार्यक्रम किए जाएंगे। यह कार्यक्रम आने वाली चार अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। इसमें हर स्कूल के दो शिक्षक और पांच छात्र हिस्सा लेंगे और अपने-अपने इलाके में ईको वायरियर की भूमिका निभाएंगे।
यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम:-
4 अक्टूबर-सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक, सैक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में।
5 अक्टूबर-सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक, सैक्टर-85 ग्रेटर फरीदाबाद में स्थित अरावली इंटरनेशनल स्कूल में।
6 अक्टूबर-सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक, सैक्टर-3 बल्लभगढ़ में स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल में।
7 अक्टूबर -सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक, सैक्टर-49 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में।
8 अक्टूबर-सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक अरावली हिल्स स्थित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में स्थायी सामुदायिक जीवन नेजंपदंइसम बवउउनदपजल सपअपदहद्ध पर वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ० अमित भल्ला, रेडियों मानव रचना की डॉयरेक्टर डॉ० गुरजीत चावला, आरजे भावना शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।


Related posts

फीस आने के बावजूद अध्यापकों को नहीं दे रहे हैं तनख्वाह, मंच ने लगाया आरोप!

Metro Plus

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फूलो की खेली होली

Metro Plus

यशपाल यादव की अपील, प्लाज्मा देकर दूसरे लोगों के जीवन रक्षक बनें।

Metro Plus