Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गांधी जयंती पर MCF देखो कैसे सांस्कृतिक धमाका कर राहगीरी के माध्यम से लोगों को करेगा प्रोत्साहित?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 1 अक्टूबर
: नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर पहली बार राहगीरी दिवस की लहर हरियाणा के सबसे पुराने शहर फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को नगर-निगम सभागार चौक से ESI चौक तक राहगीरी दिवस सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा। राहगीरी दिवस का उद्वेश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना, साईकिल चलाने और पैदल चलने को प्रोत्साहित करके सभी के लिए सड़कों का लाभ उठाना है। पूरे कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम फरीदाबाद एमसीएफ के सहयोग से किया जाएगा। फरीदाबाद जिला प्रशासन, फरीदाबाद पुलिस के भागीदारों, राहगीरी फाउंडेशन, RWA और NGO भाग लेगें। यह सब जुबिलेंट फूड प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है।
निगमायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि इसमें कई सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे संगीत, गायन, नृत्य, स्किट, नुक्कड़ नाटक, फिटनेस गतिविधियां जैसे योग, जुम्बा, साईकिल चलाना, रस्साकशी, लेमन स्पून रेस, सैक रेस, लूडो जैसे स्ट्रीट गेम्स और पेंटिंग, स्केचिंग, ओपन माईक जैसी गतिविधियां होंगी। कुल मिलाकर यह फरीदाबाद की गली में एक सांस्कृतिक धमाका होगा। फरीदाबाद के फिटनेस समूहों, साईकिल चालकों, सांस्कृतिक समूहों के पास राहगीरी दिवस के साथ सहयोग करने और इस बदलाव का हिस्सा बनने का एक शानदार अवसर है।
नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव ने सड़क सुधार कार्य के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्र के आसपास, MCF पूरे एरिया की सफाई, वृक्षारोपण, अतिक्रमण हटाने, स्ट्रीट मार्किंग और साइनेज आदि का ध्यान रखने जा रहा है। राहगीरी फाउंडेशन लोगों को टिकाऊ गतिशीलता के मूल्य को समझने में मदद करने की दिशा में काम करता है। सड़कों को साफ करने और स्वस्थ वातावरण का आनंद लेने के लिए आइए हम एक साथ मिलकर महात्मा गांधी जी के पदचिन्हों पर चलें।


Related posts

सचिन चिलाना व दीक्षा चिलाना ने मैराथन दौड़ में किया शहर का नाम गौरवान्वित

Metro Plus

Chief Minister Mr. Manohar Lal presiding over a meeting regarding discontinuing the stage of interview for junior level posts

Metro Plus

भाजपा नेता आर.के. चिलाना ने लोगों का मुंह मीठा कराकर मनाया भाजपा की जीत का जश्र

Metro Plus