Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

NIT में आज देखिए MCF ने किन-किन प्रोपर्टी पर दिया सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम

सावधान, नगर निगम ने आज NIT जोन-1 में किया 15 इकाईयों को सील, 14 लाख से ज्यादा का था बकाया।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 19 अक्टूबर:
निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर फरीदाबाद नगर निगम ने संपत्ति कर के बकायेदारों पर लगातार शिंकजा कस रखा है। इसी का परिणाम है कि निगम द्वारा बकायेदारों की प्रोपर्टी सील होते ही प्रोपर्टी होने के कुछ ही समय बाद ज्यादातर बकायेदार अपनी प्रोपर्टी पर से सील हटवाने के लिए निगम का बकाया पैसा जमा कर देते हैं।
इसी क्रम में बकाया संपत्ति कर की वसूली करने के लिये NIT जोन-1 अंर्तगत NH-1D ब्लॉक में 6 प्रोपर्टी, NH-1के SSI प्लॉट में दो प्रोपर्टी, नेहरू ग्राऊंड में 5 प्रोपर्टी तथा NH-1C ब्लॉक और NH-2D ब्लॉक में एक-एक यानि आज 15 प्रोपर्टी को सील किया गया जिन पर की टैक्स की 14 लाख, 18 हजार, 850/-की रकम बकाया थी। प्रोपर्टी सील होने के बाद समाचार लिखे जाने तक तीन लोगों ने तो अपने ऊपर बकाया करीब दो लाख रूपये निगम में जमा कराकर अपनी प्रोपर्टी डी-सील करा ली थी। सील हुई प्रोपर्टी और रकम जमा कराने के बाद हुई डी-सील प्रोपर्टी के लिस्ट खबर के नीचे है।
NIT जोन-1 की क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (ZTO) सृष्टि बब्बर ने बताया कि बड़े डिफाल्टरों पर सीलिंग की कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी।
निगमायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि जो इकाइयां सील हो चुकी है अगर इन बकायादारों ने समय पर अपने बकायाजात को जमा नहीं कराया तो उनकी सील की गई संपत्तियों की नीलामी करने की कारवाई अमल में लाई जायेगी। निगमायुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि उपरोक्त कारवाई से बचने के लिये सभी अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।
निगम आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि वह अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें ताकि निगम के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके और शहर का विकास हो सके।


Related posts

जितेंद्र यादव का दावा जिले में ऑक्सीजन और वैंटीलेटर पर कोई केस नहीं है

Metro Plus

FMS स्कूल द्वारा अध्यापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

एडवोकेट राजेश तेवतिया ने मोदी सरकार के चार वर्षाे को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया

Metro Plus