Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिला उपायुक्त ने साईकिल रैली निकाल कर दिया राहगीरी तथा पर्यावरण को शुद्व रखने का संदेश।

सैक्टर-12 टाऊन पार्क से सूरजकुंड तक निकाली गई साईकिल रैली।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर:
शरीर की फिटनेस को बनाए रखने और लोगों का राहगीरी तथा पर्यावरण को शुद्व रखने का संदेश देने के लिए जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव की अगुवाई में आज एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब द्वारा जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में निकाली गई यह साईकिल रैली सैक्टर-12 टाऊन पार्क से शुरू हुई और राष्ट्रीय राजमार्ग, बडख़ल फ्लाईओवर, अनखीर चौक से होते हुए सूरजकुंड पहुंची।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जहां तक हो सके पर्यावरण को शुद्व रखने के लिए गाड़ी का कम से कम इस्तेमाल करे और गाड़ी को पुल करके चलें। यदि घर से ऑफिस की दूरी कम है तो साईकिल का ही प्रयोग करें।
इस साईकिल रैली में जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव, SDM बडख़ल पंकज सेतिया, MCF बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव, डिवीजनल कमिश्रर के OSD जितेन्द्र कुमार, ACP मानेसर विनोद कुमार सहित फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब से जितेन्द्र चौधरी, नवीन गुप्ता, संजय शर्मा, पवन मिगलानी, जतिन चौहान, अनिल छाबड़ा, उज्जवल, विकास, राजेश यादव, प्रवीण शर्मा, कविता शर्मा, हरीश बाटला आदि ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया। ्र
सूरजकुंड में उपरोक्त को नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव ने योगा-व्यायाम आदि कराकर सभी क्लब मेंबर्स को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और उनको स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी दी।
तत्पश्चात उपरोक्त सभी अधिकारीगण और क्लब मेंबर्स सूरजकुंड से वापिस साईकिल से ही सैक्टर-12 टाऊन पार्क पहुंचे जहां रैली का समापन हुआ।
इस रैली के माध्यम से अधिकारी वर्ग द्वारा समाज और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, सेनेटाईजेशन, साफ-सफाई रखने, शहर को पोलोथीन मुक्त करने, रोड़ सेफ्टी तथा शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया गया।


Related posts

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. बिमला वर्मा का निधन, अंतिम संस्कार आज रविवार को 4 बजे

Metro Plus

सामाजिक संस्थाओ का समाज सुधार में होता है अहम् योगदान: सांगवान

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Metro Plus