Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

….जब कैलाश बैसला बोले, वार्ड में नही रहने दूंगा एक भी समस्या!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 8 नवंबर:
नगर निगम के वार्ड-20 के अंर्तगत ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित पूर्व पार्षद कैलाश बैसला के कार्यालय पर आज एक वार्ड मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कैलाश बैसला, नगर निगम के जेई प्रवीन बैसला सहित वार्ड कमेटी के मेंबर्स मौजूद रहे। इस मौके पर वार्ड-20 के विकास कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
वार्ड कमेटी मेंबर्स की और से वार्ड को ओर बेहतर ढंग से स्वच्छ बनाने के लिए घर-घर में गीले और सूखे कूड़े की अलग-अलग डस्टबिन रखे जाने का प्रस्ताव पर, पर्यावरण को बढ़ावा देने और वार्ड को हरा-भरा बनाने के लिए सभी घरों के बाहर पौधे लगाने और सड़कों की साफ-सफाई कैसे हो, घरों से सुचारू रूप से कूड़ा उठाए जाने का प्रावधान कैसे हो, इस पर कमेटी ने जोर दिया।
इस पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि ये सारे काम पहले से चल रहे है लेकिन इसे और बेहतर ढंग से जमीनी स्तर पर लाने के लिए वार्ड में स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक वार्ड के लोग आगे नहीं आएंगे, तब तक वार्ड की समस्याओं को खत्म नही किया जा सकता। वार्ड के लोग आगे आकर जिम्मेदारी निभायें, विकास करने का काम उनका है। लेकिन उसको आगे बढ़ाने और गति देने का काम जनता का है।
इस मौके पर कैलाश बैसला ने नगर-निगम के जेई प्रवीन बैसला के सामने वार्ड कमेटी मेंबर्स के सुझावों को रखा और इन्हें पूरा करने की प्रार्थना की। कैलाश बैसला ने मीटिंग में वार्ड मेंबर्स से कहा कि वार्ड में सीनियर सिटीजन को पेंशन, आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए पहले से भी ज्यादा और ध्यान देने की जरूरत है। लोगों को जितना हो सके मेरा और अपना मोबाईल नंबर दे ताकि लोगों के काम आसानी से हो सके।
इस मौके पर जेई प्रवीन बैसला ने निगम से जुड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करने का आश्वासन दिया। जिस पर कैलाश बैसला ने कमेटी की और से उनका धन्यवाद किया।
इस मौके पर रणधीर जैन, पुनीत बंसल, रवि कुमार, पवन चंदीला, सीमा जैन, गुरजीत कपूर, वृंदा, प्रीति शर्मा, एस.एस. दहिया, अंकुर शर्मा और तृप्ति चौधरी मौजूद रही।


Related posts

SDM अपराजिता ने चलाया व्यापारिक संगठनों के सहयोग से Covid-19 के संक्रमण की जांच का अभियान।

Metro Plus

मार्डन कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने हॉफ मैराथन दौड़ में बाजी मारी

Metro Plus

क्या इस बार हरियाणा दिवस कुछ अलग होगा जाने कैसे! और क्यो?

Metro Plus