Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सावधान, अब कूड़ा फैंका तो कटेगा हजारों में चालान! जानें कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 9 नवम्बर:
निगमायुक्त यशपाल यादव द्वारा सभी 40 वार्डो में CPCB/GRAP के मद्देनजर इंफोर्समेंट गतिविधियां शुरु करने के लिये निर्देश दिये है। पहले ही 40 वार्डो में 3-3 सदस्य की इंफोर्समेंट टीम का गठन किया जा चुुका है। इन टीमों में सैनीटेशन विभाग के कर्मचारी शामिल है। इनके साथ-साथ सभी सफाई निरीक्षक/सहायक सफाई निरीक्षक/कनिष्ठ अभियन्ता को भी चालान काटने के लिये अधीकृत किया जा चुका है। इन सभी इंफोर्समेंट टीमों को मिलाकर प्रतिदिन 200 चालान काटने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें एक चालान कम से कम 5000 रुपये का है।
गौरतलब है कि नवम्बर महीने के पहले रविवार को हुई 40 वार्ड की वार्ड कमेटियों की बैठक में भी आम सहमति से यह निर्णय लिया गया था कि 02-10-2021 से निगम द्वारा चल रहे जागरुकता अभियान को आगे ले जाते हुये अब इंफोर्समेंट गतिविधियों में SWM रुल्स GRAP Guidelines का पालन न करनेे वाले दोषियों के मौके पर ही चालान काटे जायेंगे। सभी इंफोर्समेंट टीम के सदस्य सभी सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक एवं कनिष्ठ अभियन्ता 311 ऐप पर चालान काटेंगे। पहले चरण में कूड़ा जलाने, कूड़ा फैलाने व निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को खुले में रखने एवं खुले में यहां से वहां ले जाने पर चालान काटे जायेंगे। निगम के कर्मचारियों को प्रतिदिन प्रति कर्मचारी एक से दो चालान काटने के लिये एवं पैनल्टी की रिकवरी ऑनलाईन एवं CFC सेंटरों के माध्यम से रिकवर कराने के लिये निर्देश दिये गये। इन सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन इंफोर्समेंट गतिविधि रिपोर्ट संयुक्त आयुक्तों द्वारा रिव्यू की जायेगी। नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार सिर्फ चालान काटने पर जोर न देने की बजाये चालान की रिकवरी पर भी जोर दिया जायेगा। इसके लिये निगम ने Standard Operating Procedure (SOP) पहले से ही बना ली है।
दूसरे चरण में यह वार्ड वाईज इर्न्फोस्मेंट टीम अपने-अपने वार्ड में सभी तरीके के चालान जैसे की मार्किट मेनेजमेंट रुल्स, डिफेस्मेंट, इन्क्रोचमेंट आदि के चालान काटने के लिये अधिकृत होंगे। नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार एवं सभी वार्ड कमेटियों की सहायता से RWA, मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक संस्थान में मास्टर ट्रैनर एवं ट्रैनरों की सहायता से जागरुकता अभियान चलाये जा रहे है। इन जागरुकता स्तरों के माध्यम से आम जनता को नियमों के बारे में अवगत कराया जा रहा है एवं इसकी पालना न करने से होने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया जाता है। इसी के तहत दिनांक 08-11-2021 को ही निगम क्षेत्र में 7 चालान किये गये जिनमें 2 की रिकवरी भी कर ली गई है।


Related posts

खट्टर बताएं कि हरियाणा के स्कूलों के 14,000 करोड़ रूपये कहां गए: केजरीवाल

Metro Plus

स्मार्ट सिटी के तहत गरीबों को उजाड़ा नही बसाया जाएगा: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

सुरक्षा जागरूकता सेमिनार के जरिए फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने छात्रों का किया ज्ञानवद्र्वन।

Metro Plus