Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एडवांस्ड इंस्टीट्यूशंस में नए छात्रों के स्वागत में फ्रैशर्स फिएस्टा-2015 का आयोजन

मिस फ्रैशर के ताज से नवाजा गया रेणू को
नवीन गुप्ता
पलवल, 4 सितंबर: एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस में आयोजित ‘फ्रैशर्स फिएस्टा-2015Ó पार्टी में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वागत एक नए आगाज के साथ किया गया। शिक्षक दिवस की पूर्व बेला पर एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस में आयोजित इस फ्रैशर्स फिएस्टा में एईआई के चेयनमैन विनय गुप्ता, ट्रस्टी एडवोकेट नितेश गुप्ता, निदेशक प्रो० आरएस चौधरी, प्राचार्या डॉ० श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती नीलम सिंगला, एआईपी की प्राचार्या, मिसेज अर्पणा राणा एवं एचआर मैनेजर दिव्या वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई तत्पश्चात् बीटेक की छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में मिस फ्रैशर के ताज से रेणू को तथा मिस्टर फ्रैशर के ताज से तूषार को नवाजा गया।
फ्रैशर्स फिएस्टा-2015 में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन आधुनिक एवं पाश्चात्य डांस, बैले डांस, राजस्थानी डांस, पंजाबी भंगड़ा, हरियाणवी एवं अन्य क्षेत्रीय नृत्यों के साथ सांस्कृतिक झलकियों द्वारा वातावरण को मनमोहक एवं बेहद मनोरंजक बनाया। साथ ही प्रवीण कौशिक के काव्य पाठ, नाटक एवं अन्य मनोरजंक प्रस्तुतियों द्वारा सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर अरविन्दर कौर और नेहा आर्या थी जबकि कॉलेज के छात्र आशीष, साक्षी, अनू व ऋषभ ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। कार्यक्रम में संस्थान के चारों कॉलेज एआईटीएम, एसीटीएम, एआईपी एवं एआईई के बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, बीफार्मा, एमफार्मा, डीएड, बीएड एवं एमएड के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन विनय गुप्ता ने नये छात्र-छात्राओं का संस्थान परिसर में स्वागत किया एवं संस्थान में अध्यययनरत छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित शुभाशीश दिया।
संस्थान के निदेशक प्रो.आरएस चौधरी ने छात्र-छात्राओं को वैश्विक जीवन से परिचित कराते हुये वर्तमान वैश्विक समाज की आवश्यकताओं के विषय से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तथा छात्र जीवन में अनुशासन के साथ उपलब्धि अर्जित करने की प्रेरणा देते हुये राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

Fresher Party in Advanced College2 DSC_6666 Fresher Party in Advanced College1


Related posts

शिक्षाविद्व कुलदीप सिंह का मानना है कि लोगों में आज ऊपरी मुस्कान और दिखावे का चलन बढ़ रहा है

Metro Plus

Vidyasagar International School में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया

Metro Plus

निगमायुक्त के समाधान शिविर में प्रॉपर्टी ID, पानी-सीवरेज, सड़कें व सफाई संबंधित समस्याओं का होगा निपटान! देखें कैसे?

Metro Plus