Metro Plus News
फरीदाबाद

नगर निगम का एक SDO सस्पेेंड तो दो JE बर्खास्त/टर्मिनेट! जानिए क्या है मामला?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 12 नवंबर:
नगर निगम के कमिश्रर यशपाल यादव ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए निगम में कार्यरत एसडीओ टेक सिंह डागर का जहां सस्पेंड कर दिया है, वहीं निगम में आऊटसोर्सिंग में जूनियर इंजिनियर के रूप में कार्यरत अजीत सिंह और नसीम मोहम्मद नामक दोनों जेई को निगम से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उन्हें बर्खास्त/टर्मिनेट कर दिया है।
बता दें कि निगमायुक्त यशपाल यादव ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों क्रमश: मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, कार्यकारी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता तथा कनिष्ठ अभियन्ता के साथ मीटिंग ली और उनसे संबंधित मुख्य मुद्दे: पानी, सीवर, रोड़, स्ट्रीट लाईट और स्ट्रोम वॉटर ड्रेन आदि समस्याओं पर चर्चा की। मीटिंग में निगमायुक्त द्वारा मुख्य तौर पर प्रत्येक वार्ड की जल वितरण, सड़कें, सीवर, स्ट्रीट लाईट एवं नालियों की स्थिति में सम्पूर्ण विकास के लिए पिछली बैठक के निर्णयानुसार कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की और कार्यकारी अभियंता डिविजन-4 के अतिरिक्त सभी ने अपनी अपनी कार्य योजनाओं के बारे में आयुक्त को अवगत कराया।
डिविजन-4 के कनिष्ठ अभियन्ता अजीत सिंह तथा नसीम मोहम्मद उपरोक्त कार्य करने में विफल रहे जिसके फलस्वरूप उन्हें बर्खास्त करने के आदेश दिये गये तथा संबन्धित सहायक अभियन्ता टेक सिंह डागर जोकि ना तो मीटिंग में उपस्थित थे और न ही उन्होंने कोई रिपोर्ट पेश की, उसे निलंबित करने तथा आगामी कार्यवाही करने के आदेश दिये गये।

बैठक में निगमायुक्त द्वारा फरीदाबाद में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए कारगर कदम उठाने और माननीय उच्चतम न्यायालय और वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालन करने के आदेश दिये तथा प्रतिदिन प्रदूषण रोकथाम हेतु कारगर प्रयत्न करते हुये टैंकरों तथा मशीनों द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव करने, शहर में कूड़ा एकत्रित तथा जलाने वालों के खिलाफ चालान करने, टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत करने तथा निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाने के आदेश दिये।
इसके अतिरिक्त अवैध रूप से टैंकरों के द्वारा खुले में सीवर का पानी डालने पर अंकुश लगाने, बड़े नालों, पार्कस, ग्रीन बेल्ट, तालाबों आदि के साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के आदेश दिये। वार्डो में विभिन्न ठेकेदारों द्वारा आपरेशन एवं मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है उस पर सम्पूर्ण निगरानी करने के भी आदेश दिये।


Related posts

Fogaat School कार्तिक का राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग में हुआ चयन

Metro Plus

निगमायुक्त भी होंगे मार्निग हेल्थ क्लब ट्रस्ट फरीदाबाद के चीफ पेट्रन।

Metro Plus

जानिए आखिर क्यों मनाई जाती है लोहड़ी?

Metro Plus