Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विधायक राजेश नागर ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथों, अब तिगांव में बुनियादी सुविधाओं की टाइम लाइन तय!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 16 नवम्बर
: तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं देने के लिए अब टाइम लाइन तय हो गई है। अब जनता को जल्द ही तिगांव बदला हुआ क्षेत्र मिलेगा। यह कहना है विधायक राजेश नागर का। वे तिगांव स्थित शहीद स्मारक कॉलेज में जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में सभी विभागों की बैठक ले रहे थे।
बैठक में विधायक राजेश नागर ने जिला उपायुक्त को बताया कि दो महीने पहले आपने इस क्षेत्र का दौरा किया था। उसके बाद भी यहां ज्यादा बदलाव नहीं हो सका है। मैं क्षेत्र की जनता के साथ हो रहे इस बर्ताव को सहन नहीं कर सकता। श्री नागर ने बताया कि तिगांव क्षेत्र में जल-जमाव, सीवर लाइन और जोहड़ आदि की प्रमुख समस्याएं हैं जिनका निराकरण प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने एक एक विभाग के अधिकारी से पिछली बार हुए दौरे के कार्यों की एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी। उन्होंने सभी कार्यों की समीक्षा की और उन्हें पूरा करने के लिए समय सीमा तय कर दी। श्री यादव ने अधिकारियों से नए टेंडर करने, टेंडर कार्य को पूरा करने और कार्य में बदलाव आदि सभी के लिए समय सीमा तय कर दी। इसके दो महीने बाद फिर एक समीक्षा बैठक करने और गलतियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायद दी।
इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान, एसडीएम परमजीत सिंह चहल सहित बीडीओ, डीडीपीओ, शिक्षा विभाग, पब्लिक हेल्थ, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड आदि सभी विभागों से अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर नागर, अमन नागर, हरीचंद नागर, कमल मैंबर, विक्रम नागर, हितेश पलटा, दयानंद नागर, सतीश अधाना, तेज सिंह अधाना, मनोज नागर, सतबीर नागर, साहब सिंह, दिवेश कपूर, सतपाल नागर, धर्मप्रकाश आदि विशेष रूप से मौजूद थे।  


Related posts

प्राईवेट स्कूलों में खुल सकती है स्टेशनरी की दुकानें, जानिए कैसे?

Metro Plus

जानिए, नगर निगम और DHBVN को कौन नुकसान पहुंचाकर NGT के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है!

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने रेलवे की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात की

Metro Plus