वर्ष 2019-20 मे किए गए उल्लेखनीय जनहित कार्यों के लिए इस अवार्ड से किया गया सम्मानित
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 नवम्बर: डिस्ट्रिक रोटरी की ओर से दिल्ली में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के सभी 29 जोन के करीब 120 क्लबों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी को आउटस्टैंडिंग क्लब अवॉर्ड से नवाजा गया। समारोह में सभी 120 क्लबों द्वारा पिछले वर्षों में किए गए सराहनीय कार्यों पर चर्चा करने के बाद उनके विभिन्न उल्लेखनीय प्रोजेक्ट्स के लिए विभिन्न क्लबों को विभिन्न अवॉर्डों से सम्मानित किया गया।
फरीदाबाद के मात्र तीन में से एक क्लब फरीदाबाद एनआईटी रहा। रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी को रोटरी वर्ष 2019-20 में किए गए उल्लेखनीय जनहित कार्यों के लिए इस अवॉर्ड से सुशोभित किया गया। इस सम्मान के अलावा तत्कालीन प्रेसिडेंट विवेक सूद को आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट एवं तत्कालीन सचिव गुरमीत सिंह को एलीट सेक्रेट्री का सम्मान दिया गया। इसके अतिरिक्त क्लब के 2 वरिष्ठ सदस्यों प्रेम प्रकाश पसरिचा तथा अनिल मगु को भी उनके योगदान के लिए सराहा गया।
रोटरी के तत्कालीन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुरेश भसीन ने रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि फरीदाबाद में क्लब की ओर से बीके हॉस्पिटल में क्लब फुट क्लीनिक चलाया जा रहा है जहां पर कि छोटे बच्चे जोकि क्लब फुट की बीमारी से पीडि़त हैं, उनका नि:शुल्क इलाज किया जाता है इसके इलावा रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
क्लब की और से ग्रामीण सरकारी तथा अन्य स्कूलों में नि:शुल्क किताबें भी उपलब्ध करवाई जाती है जिसके लिए रोटरी एनआईटी द्वारा एक बुक बैंक की भी स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी द्वारा 3 नि:शुल्क कम्प्युटर ट्रेनिंग सेंटर भी चलाये जा रहे है।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2019-20 भसीन ने कोरोना काल में फरीदाबाद के समस्त रोटरी क्लबों द्वारा एकजुट होकर नि:शुल्क भोजन, सूखे अनाज, सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयों आदि का वितरण करने तथा कोविड जैसी महामारी में ब्लड डोनेशन प्लाज्मा डोनेशन व जागरुकता अभियान आदि विभिन्न कार्यों की सराहना करते हुए समस्त रोटरी मेम्बर्स को प्रेरणा लेते हुए अपने-अपने शहरों में आने वाले समय में इस प्रकार के अभियान के लिए प्रेरित किया।
अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद विवेक सूद ने यह अवॉर्ड क्लब के समस्त सदस्यों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि हमारे रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का है।
इस अवसर विवेक सूद, रुचि सूद, गुरमीत सिंह, कंवलजीत कौर, राजीव सूद, विनय भाटिया, पुनिता भाटिया, राजन गेरा आदि उपस्थित रहे।