Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शहर को जाम मुक्त और स्वच्छ रखने के लिए देखो क्या रणनीति बनाई गई।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लबगढ, 24 नवम्बर
: शहर में बस अड्डे के सामने नेशनल हाइवे पर लगने वाले जाम और शहर की साफ -सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त/ठीक करने के लिये नगर निगम के बल्लबगढ जोन के ज्वाईंट कमिश्नर अनिल यादव द्वारा आज एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा, रोडवेज जीएम राजीव नागपाल हाइवे के एक्सइएन धीरज सिंह, वार्ड-38 से बुद्धा सैनी, मार्किट के प्रधान प्रेम खट्टर, बस अड्डा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर टिपरचंद शर्मा ने सभी अधिकारियों का ध्यान अनाज मंडी कट को हर समय खोलने और शहर में यातायात व्यवस्था और साफ -सफाई दुरुस्त रखने पर दिलाया। वहीं ज्वाईंट कमिश्नर अनिल यादव ने शहर को जाम मुक्त और स्वच्छ रखने के लिए कई रणनीति बनाई।


Related posts

MCF के भ्रष्ट्र अधिकारियों की हो सकती है सम्पति की जांच!

Metro Plus

फरीदाबाद में नहीं है अभी कम्युनिटी Spread जैसी पोजिशन: DC यशपाल

Metro Plus

बी.के. हाई स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया फाऊंडेशन-डे एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus