Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

आखिर क्यों लखन सिंगला ने भाजपा सरकार पर महापुरूषों का अपमान करने का आरोप लगाया? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 26 नवम्बर:
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने स्वतंत्रता सेनानी एवं भारतीय संविधान सभा के सदस्य स्व० रणवीर सिंह हुड्डा को नमन करते हुए कहा कि वे धर्म निरपेक्ष, जनतंत्र की नींव रखने वालों में से एक थे। भले ही वह आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके आदर्श हमारे लिए सदैव अनुकरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्व० रणवीर सिंह हुड्डा एक युगपर्वतक, गांधीवादी व किसानों-मजदूरों के मसीहा थे। उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से आम आदमी की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था, ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी के आदर्शो को हमें अपनाना चाहिए तभी एक सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सकता है। लखन सिंगला सैक्टर-17 स्थित रणवीर हुड्डा पार्क में उनकी 107वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री सिंगला व अन्य कांग्रेसजनों ने स्व० रणवीर हुड्डा की अष्टधातु की प्रतिमा को गंगाजल से साफ किया और उस पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि स्व० रणवीर हुड्डा के प्रयासों का ही परिणाम है कि हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमारी युवा पीढ़ी को ऐसे महापुरूषों से प्रेरणा लेकर समाजसेवा व जनसेवा के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए जिससे की समाज से बुराईयों का अंत हो सके। श्री सिंगला ने कहा कि स्व० रणवीर सिंह हुड्डा ने सदैव किसान, मजदूर व दबे-कुचले लोगों के हितों की आवाज उठाई और आज जिस प्रकार भाजपा सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है, उसे देखकर उनकी आत्मा जरूर आहत हो रही होगी।
इस मौके पर लखन सिंगला ने भाजपा सरकार पर महापुरूषों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सैक्टर-17 का यह पार्क स्व० रणवीर सिंह हुड्डा के नाम पर है। लेकिन आज इस पार्क की बदहाली अपनी हालत स्वयं बयां कर रही है। पार्क में अव्यवस्था का माहौल है और सायं ढलते ही यहां असामाजिक तत्व शराब आदि भी पीते है, परंतु प्रशासन ने अभी तक इस पार्क के रख-रखाव के लिए कारगर कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि वह कई बार प्रशासन का पार्क की अव्यवस्था के बारे में अवगत करवा चुके है। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि वह जल्द इस पार्क को साफ-सुथरा बनाने का कार्य शुरू करें अन्यथा कांग्रेसी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
इस मौके पर लखन सिंगला ने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि जब हमें स्व० रणवीर हुड्डा जैसे महापुरूषों के आदर्शो को अपनाते हुए जनहित व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेते हुए अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस नितिन सिंगला, कर्मबीर खटाना, खुशबू खान, गुलाब सिंह गड्डू, टीकाराम नागर, प्रणव शर्मा, विजय कुमार, आकाश सैनी, नाजिम खान, सुशांत गुप्ता, सतीश कुमार, दीपक कुमार सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Related posts

भाजपा पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय

Metro Plus

शहर को टॉप-20 में लाने के लिए टाऊन पार्क में लिए गए लोगों के विचार

Metro Plus

ग्रेन्ड कोलम्बस स्कूल के छात्र ने किया स्वर्ण पदक हासिल

Metro Plus