Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगमायुक्त यशपाल का दावा, अगले तीन महीनों में फरीदाबाद शहर को करेंगे एक मॉडल शहर के रूप में पेश!


नगर निगम के “बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद” अभियान में आयी तेजी।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 28 नवम्बर:
बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद मुहिम के तहत ग्रेटर फरीदाबाद के मॉडर्न DPS स्कूल में कचरामुक्त फरीदाबाद अभियान को लेकर बड़े स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और गैर-सरकारी संगठन के सदस्यों के साथ नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मॉडर्न DPS के डायरेक्टर राजीव गिरधर @ गोल्डी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से MCF के एडिशनल कमिश्नर इंद्रजीत कुलड़िया, जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान, पार्षद नरेश नम्बरदार, उमेश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर MCF की मास्टर ट्रेनर मोनिका शर्मा ने कूड़ा निस्तारण विधि को प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया।
आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य था ग्रेटर फरीदाबाद ज़ोन के समस्त क्षेत्र को कूड़ा मुक्त बनाना। MCF द्वारा इस जोन को इसीलिए चिन्हित किया गया है क्योंकि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गेटेड सोसाइटीज हैं और सभी सोसाइटीज में रेजिडेंट वेलफेर एसोसिएशन बनी हुई हैं।
नगर निगम की योजना के अनुसार एसोसिएशन के माध्यम से जन-भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सकेगा ताकि आमजन तक कूड़ा निस्तारण विधि के प्रति जागरूकता पहुंचे।
बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद अभियान के अंतर्गत ग्रेटर फरीदाबाद ज़ोन को एक मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि यहाँ की सफल उपलब्धियों को अन्य जोन में भी कार्यान्वित किया जा सके।


आज के इस विशेष कार्यक्रम में निगम आयुक्त यशपाल यादव ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना। वहीँ मॉडर्न DPS स्कूल के डायरेक्टर राजीव गिरधर ने अपने स्कूल के सामने वाली रोड पर ग्रीन बेल्ट को मेन्टेन करने का जिम्मा अपने ऊपर लिया।
मॉडर्न DPS स्कूल के ऑडिटोरियम में लगभग 250 लोगों को सम्बोधित करते हुए निगम आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि देश और समाज जब बदलता है तो उसको लीडरशिप देने वाले बहुत ही चुनिंदा लोग होते हैं जिनमें से आप वो सब हैं जो इस सभागार में उपस्थित हैं। अगले तीन महीनों में फरीदाबाद शहर को एक मॉडल शहर के रूप में पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को हम एमपॉवर करने का काम करेंगे। निगमायुक्त ने RWA के लोगों को कहा कि आप अपने क्षेत्र में एक कड़ी व्यवस्था बनाएं ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी से न भागें और अगर फिर भी ऐसा होता है तो नगर निगम आपको उचित कार्यवाही के अधिकार भी देगा।
उन्होंने कहा कि, हमें अपनी घर की किचन से ही कचरे को अलग-अलग करने की आदत डालनी होगी ताकि नगर निगम के कूड़ा एकत्रित करने वाले वेंडर की गाडी तक कूड़ा सही रूप में पहुँच सके। आमजन को सन्देश देते हुए निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि हम नगर निगम को हर चीज़ के लिए दोषी ठहराते हैं, लेकिन हम अपनी तरफ नहीं देखते कि हम अपने आसपास के क्षेत्र को साफ़ रखने और कूड़ा मुक्त रखने में कितनी मदद कर रहे हैं। जिस कूड़े को डंप करने की जिम्मेदारी आपकी खुद की होनी चाहिए उसके बावजूद भी निगम कर्मचारी आपके घर तक कूड़ा लेने पहुँचते हैं। उसके बावजूद क्या हम उन्हें गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करके नहीं दे सकते।
इस अवसर पर सभी मास्टर ट्रेनर्स और ग्रेटर फरीदाबाद की RWA और गैर-सरकारी संगठन के और शहर के कई अन्य लोग मौजूद रहे।
मास्टर ट्रेनर्स के रूप में अवतार गौर, मिरनालिनी गुप्ता, पिंकी बरार, प्रमोद मिनोचा, पूजा गुप्ता, अनिल शर्मा, ऋतू अरोरा, तूलिका सुनेजा की विशेष उपस्थित रही।


Related posts

Empowerment Minister, Mrs. Kavita Jain during her surprise visit to Municipal Corporation Panchkula

Metro Plus

परफेक्ट मैन HK बतरा ने दिया राममंदिर निर्माण में राष्ट्रपति से ज्यादा आर्थिक योगदान।

Metro Plus

पुलिस कमिश्रर डा० हनीफ कुरैशी ने पुलिसवालों तथा आरएसओ के साथ मनाई होली

Metro Plus