Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गर्लफ्रेंड के साथ दुष्कर्म व कातिलाना हमले के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने मात्र 24 घंटे के अंदर दबोचा!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 30 नवंबर:
एनएच-5 में रेलवे रोड़ पर स्थित होटल आर्चिड में एक युवती से दुष्कर्म कर चाकू मारकर हत्या करने के प्रयास करने के आरोप में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी यश अग्रवाल को मात्र 24 घंटे मे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में सोमवार को थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की धरपकड़ के लिए डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने क्राइम ब्रांच डीएलएफ को निर्देश दिए थे जिस पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनिल की टीम ने आरोपी को सेक्टर-21 एरिया से मात्र 24 घंटे मे उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ पर राहुल कॉलोनी निवासी आरोपी यश ने बताया कि वह तिकोना पार्क स्थित डकोरा कार सैन्टर पर कार डेकोरेशन का कार्य करता है। उसकी उक्त लड़की के साथ पिछले 3 साल से दोस्ती थी। फरवरी में लडकी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था और वह यूपी चली गई थी। आरोपी उससे शादी करना चाहता था लेकिन युवती के यूपी जाने से नाराज था। युवती जब वापस फरीदाबाद आई तो उसने बीमारी का बहाना बनाकर लड़की को बातचीत करने के लिए होटल आर्चिड में बुलाया। होटल में लड़की से शादी करने की बात की तो लड़की ने मना कर दिया इस पर उसने जबरदस्ती चाकू का डर दिखाकर उसके साथ ेदुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद फिर उससे शादी के लिए पूछा तो लड़की ने फिर मना किया। इस पर गुस्से में आकर उसने लड़की पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करके वह फरार हो गया था।
आरोपी से पूछताछ जारी है। कल अदालत में पेश करके उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में प्रयोग चाकू को बरामद किया जाएगा।



Related posts

Total Productive Maintenance is key operational activity of the Quality Management System to enhance the volume of production: J.P. Malhotra

Metro Plus

पीएम के स्टार्ट-अप इंडिया में पहुंची मानव रचना की स्टूडेंट

Metro Plus

विनोद मित्तल होगे अब बल्लबगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष

Metro Plus