Metro Plus News
फरीदाबाद

क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना ही हमारा ध्येय: जितेन्द्र यादव

प्रशासन और मार्निग हेल्थ क्लब फरीदाबाद की टीम ने समाज के प्रबुद्व वर्ग के लोगों को साथ लेकर किया सफाई अभियान के साथ-साथ पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई का काम।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 दिसंम्ब
र: जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है। यही संदेश देने और क्लीन फरीदाबाद ग्रीन-फरीदाबाद बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आज फिर दो घंटे का श्रमदान किया। इसी कड़ी में जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के नेतृत्व में अधिकारियों और मार्निग हेल्थ क्लब फरीदाबाद की टीम ने समाज के प्रबुद्व वर्ग के लोगों को साथ लेकर सफाई अभियान के साथ-साथ पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई का काम किया। ये स्वच्छता अभियान सैक्टर-12 स्थित टाऊन पार्क की दोनों मुख्य सड़कों, न्यू कम्पलैक्स न्यायिक परिसर तथा खेल परिसर के मुख्य मार्ग पर किया गया। वहीं मार्निग हेल्थ क्लब द्वारर लोगों को फेस मास्क भी बांटे गए। आज के इस श्रमदान व स्वच्छता अभियान में SDM बडख़ल पंकज सेतिया, MCF बल्लभगढ़ जोन के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव, ACP विनोद कुमार, नायब तहसीलदार जसवंत सिंह सहित मार्निग हेल्थ क्लब @ MHC से अनिल छाबड़ा, राजेन्द्र मेंदीरत्ता, अजय नरवत, नवीन गुप्ता, जितेन्द्र चौधरी, अशोक शर्मा, श्याम चौधरी, लखन बेनीवाल, सुरेन्द्र डूडी, कविता शर्मा, जतिन चौहान, अमित चौधरी, पार्षद दीपक यादव, महेन्द्र दलाल, राजू श्योराण, करण मेंदीरत्ता, दिग्विजय सिंह, रवि रावत आदि मेंबर्स और नगर निगम के कर्मचारियों ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने उपस्थित लोगों, अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय को साफ -सुथरा रखने का संदेश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पहले चरण में सप्ताह में एक दिन बुधवार को कार फ्री-डे को गंभीरता से लागू किया गया है। प्रशासन द्वारा हर बुधवार को कार फ्री-डे मनाया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण में प्रशासन का अपने स्वच्छता का उद्देश्य मार्निग हेल्थ क्लब के साथ क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसी के चलते सभी अधिकारी और कर्मचारी मार्निग हेल्थ क्लब की टीम के साथ पेड़-पौधों की कटाई व छंटाई करके उनकी सुरक्षा कर रहे हैं क्योंकि हमें आक्सीजन इन्हीं पेड़-पौधों से मिलती है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी पर्यावरण में गाडिय़ों से होने वाले प्रदुषण को कम करने के भागीदार बन रहे हैं।
डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि कार फ्री-डे फरीदाबाद में एक जन-आंदोलन के रूप में बनाया बन रहा है। उन्होंनेआमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भी कार फ्री-डे मे प्रशासन का अपना सहयोग दें और सप्ताह में प्रत्येक बुधवार एक दिन कार फ्री-डे जरूर मनाएं।
वहीं स्वच्छता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि क्लीन फरीदाबाद, ग्रीन फरीदाबाद के तहत फरीदाबाद के हर एक नागरिक को प्रेरित करके उसे इस आंदोलन में भागीदार बनाया जाएगा। इसी कड़ी में अपने कार्यालयों की भी साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करने के निर्देशों की पालना भी सुनिश्चित करने के लिए भी उन्होंने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के कार्यालयों में साफ–सफाई नहीं मिली, उन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि सप्ताह में एक दिन पैदल चलना चाहिए क्योंकि इससे पर्यावरण को भी शुद्धता मिलती है। इसलिए सप्ताह में प्रत्येक बुधवार के दिन यह मुहिम फरीदाबाद को ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद बनाने में कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन सरकारी वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी कम होगा और पर्यावरण में भी शुद्धता आएगी।


Related posts

DC यशपाल की अपील, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी कारगर साबित इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करें।

Metro Plus

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा थैलासिमिया ग्रस्त बच्चो को नि:शुल्क दवाइयां वितरण की गई

Metro Plus

जिला रैडक्रास सोसायटी ने ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से खोला कौशल विकास केन्द्र

Metro Plus