Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

थैलेेसीमियाग्रस्त बच्चों के साथ बांटे अपनी खुशी: जितेंद्र भाटिया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 4 दिसंबर
: होटल डिलाईट के डॉयरेक्टर जितेंद्र भाटिया उर्फ बंटी ने आज अपनी शादी की सालगिरह थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के साथ मनाई। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी आगे आएं और अपने जन्मदिन व सालगिरह को इस तरह से मना कर देखेंं तो अपने आप में एक गर्व महसूस होता हैं। इस अवसर पर उन्होंने थैलासीमियाग्रस्त बच्चों की दवाइयों के लिए संस्था को 21 हजार रूपये का चेक दान स्वरूप भेंट किया। अपने बच्चों को खुश देख उनके अभिभावक आनंदित हुए। थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों के लिए यह कार्यक्रम होटल डिलाईट आयोजित किया गया जहां थैलासीमियाग्रस्त सभी बच्चों का जन्मदिन एक साथ मनाया गया जोकि दिसंबर माह में पैदा हुए है।
इस अवसर पर शहर के जाने-माने अधिवक्ता दीपक गेरा ने आश्वासन दिया की वो बच्चों की दवाइयों के लिए हर साल 50 हजार की राशि दान स्वरूप दिया करेंगे।
इस मौके पर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान हरीश रतरा ने बताया की संस्था की हमेशा ही कोशिश रहती है बच्चे स्वस्थ तो रहे ही, साथ ही साथ खुश भी रहें। बच्चों को खुश देख कर जो आनंद आता है वो ओर कहीं नहीं आता। बच्चों को हर पल सुईयों व दवा की गोलियों के साथ ही खेलना पड़ता है। आज हमसे बिछड़े एक साथी सौरभ गुप्ता का जन्मदिन था जिसके परिवार ने उस बिछड़ी पुण्य आत्मा को याद कर उनके जन्मदिन थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के साथ मनाया। बच्चों ने उनके नाम का केक काटा व गुप्ता परिवार की तरफ से सभी बच्चों को गिफ्ट पैक भी दिए गए। उन बच्चों को भी अलग से गिफ्ट दिए गए जिनका जन्मदिन दिसंबर माह में था।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव रविंद्र डुडेजा ने बताया की समाज के बहुत सारे लोग हैं जो अपनी खुशियां दुसरों के साथ बांटकर आनंदित होते है।
इस अवसर पर संस्था द्वारा 85 बच्चों को नि:शुल्क दवा व फिल्टर वितरण किए गए। गुप्ता परिवार द्वारा बच्चों को सुरक्षित तरीके से रक्त चढ़ाने के लिए फिल्टर दान किए गए। जो फिल्टर बच्चों के लिए खरीदना मुश्किल होता है। गुप्ता परिवार व जितेंद्र भाटिया ने आश्वासन दिया की वो बच्चों को स्वस्थ रखने व उनको खुश रखने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
इस कार्यक्रम में डॉ० सतीश आहूजा प्रिंसिपल डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एडवोकेट दीपक गेरा, गौरव गुप्ता, लोचन भाटिया, यशपाल तनेजा, दर्शन भाटिया, गुरध्यान अदलखा, डॉ० कमल गुप्ता, डॉ० श्रुति गुप्ता, गरिमा गुप्ता, प्रीति गुप्ता, जे.के.भाटिया ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
अन्त में सभी उपस्थित लोगों का हरीश रतरा ने धन्यवाद किया व सबसे प्रार्थना की गई की वो इसी प्रकार संस्था से जुड़े रहें ताकि बच्चों को सुचारू रूप से दवाईयां मिलती रहे।
इस मौके पर डॉ० सतीश आहूजा प्रिंसिपल डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कहा ककि वो अपने कॉलेज में जल्द ही थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे।


Related posts

भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने लिया मोक्ष धाम के कायाकल्प का संकल्प

Metro Plus

नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, प्राइवेट स्कूलों पर 24 साल बाद लटकी सरकारी तलवार, जानिए कैसे?

Metro Plus

आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर महिलाओं ने थामा आप का दामन

Metro Plus