Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

DPS-81 की छात्रा ने नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
ग्रेटर फरीदाबाद, 23 दिसम्बर
: दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-81 की 10वीं कक्षा की छात्रा नंदना सोनी मोहाली में रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएसएफआई) द्वारा आयोजित 59वीं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2021-22 में गोल्ड मैडल जीतकर न केवल स्कूल का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम देश में रोशन किया है। इस नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 22 दिसंबर तक किया गया था।
नंदना के गोल्ड मैडल जीतने पर डीपीएस ग्रेफा के प्रो. वीसी रोहित जैन, प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना, रितु जैन, ममता गुप्ता और संजना महाजन ने स्कूल में नंदना और उनके कोच का स्वागत किया और नंदना सोनी और उनके गर्वित माता-पिता को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में स्केटिंग कोच रमाकांत गुप्ता ने उनके प्रदर्शन के लिए सराहा। इस मौके पर जॉन डेविड और जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रोहित जैन ने कहा कि यह स्कूल के लिए गौरवांवित क्षण है और उन्हें उम्मीद है कि नंदना ने इस बार देश को मैडल दिलाया है और भविष्य में अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में मैडल देश की झोली में आएगा।
वहीं नंदना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों, कोच व स्कूल प्रबंधन को दिया। उन्होंने बताया कि 8 टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही थीं तथा कई चुनौतियों के बीच उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त करना है जिसकी वे तैयारी कर रही हैं।
डीपीएस ग्रेफा की छात्रा नंदना सोनी के नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन करने पर उन्हें बधाई देते डीपीएस ग्रेफा के प्रो. वीसी रोहित जैन, प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना, ममता गुप्ता और संजना महाजन साथ में कोच रमाकांत गुप्ता।


Related posts

महेंद्र शर्मा ‘मधुकर ‘साहित्यिक उपलब्धियों के लिए किए गए साहित्यकार सम्मान से सम्मानित

Metro Plus

Delhi Scholars इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया

Metro Plus

बजट पर सवाल उठाने वालों को कुर्सी प्यारी है देश प्यारा नहीं: देवेन्द्र चौधरी

Metro Plus