Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 24 दिसम्बर: निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि हर नागरिक को मेगा सफाई अभियान से जुड़कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए। निगमायुक्त ने कचरा मुक्त दिवस में सभी के द्वारा श्रम दान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेगा सफाई अभियान के तहत दिनांक 31 दिसंबर को कचरा मुक्त दिवस को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डों में सफाई अभियान निगम की 40 टीमो द्वारा चलाया गया। कई जगह अतिक्रमण हटाए गए, लोगों को जागरूक किया गया की वे अपने-अपने गली-मौहल्लों, दुकानों के आस-पास सफाई रखने, खूले में कूडा ना डालने तथा ना ही जलाने की अपिल की तथा यह भी अनुरोध किया की वे अपने-अपने परिसरों के गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके इको ग्रीन की गाडी में डाले। नगर निगम की टीमें अलग-अलग वार्डों में बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद को लेकर सक्रिय रही और नाले नालियों तथा सीवर लाईनो की सफाई की तथा बजारों में हुए कब्जो को हटाया और लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया गया। इस अभियान में निगम के अधिकारी/कर्मचारी पार्षद, एनजीओ और आरडब्ल्यूए ने साथ मिलकर कार्य किया गया।
गौरतलब रहे कि नगर निगम फरीदाबाद द्वारा चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान के तहत वार्ड नंबर-12 के सबसे बड़े और सबसे गंदे प्वाइंट बाटा गैस पोल वाले डंपिंग प्वाइंट को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों व आमजन को भी कूड़ा डालने पर प्रतिबंध लगा दिया और डंपिंग प्वाइंट बंद कर दिया। मेगा सफाई अभियान के तहत नगर निगम द्वारा सभी 40 वार्डो में दूकान के बाहर जो अनाधिकृत कब्जे किए गए थे उनको हटाया तथा नाले नालियों, सीवर लाईनों की सफाई की और लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया गया।
निगमायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि प्रत्येक वार्ड को 6 भागों में विभाजित किया हुआ है और इनके लिए टीमें गठित की हुई है और इन टीमों ने निगमायुक्त के निर्देश पर आज सफाई अभियान के कार्य को अपने-अपने क्षेत्र में अंजाम दिया। इसके अतिरिक्त निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने फरीदाबाद के अनेकों क्षेत्रों के पार्को और ग्रीन बैल्ट व अन्य सार्वजनिक स्थानों को साफ कराया तथा सैन्ट्रल वर्ज और कैरिज रास्तो पर पड़ी हुई अनवान्छित रेत को भी हटवाया और वायु प्रदूषण को देखते हुए अनेकों क्षेत्रों की सड़कों और खाली स्थानों पर पानी का छिड़काव किया गया। सफाई कर्मचारियों ने नालों और नालियों और सीवरेज लाईनों की सफाई करके उन्हें दुरूस्त किया तथा जहां-जहां कूड़े के ढेर दिखाई दिए उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर हटवाया गया। इसके अलावा इलैक्ट्रिक्ल विंग के कर्मचारियोंं ने सड़कों के किनारे बंद पड़ी हुई स्ट्रीट लाईटोंं को भी ठीक किया तथा प्रत्येक जोन के क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारियों द्वारा जिन पर निगम का सम्पत्ति कर बकाया है प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस भी बंटवाए गए।