Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भव्य महारासलीला का समापन

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 7 सितंबर: प्रोत्साहन द वूमैन सोसायटी के तत्वाधान में सेक्टर-9 के सद्भावना पार्क में आयोजित की जा रही भव्य महा-रासलीला का रविवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर आयोजक मंडल की सभी महिला सदस्यों ने राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी के साथ जमकर नृत्य किया और फूलों की होली खेली। इस अवसर पर रासलीला के निर्देशक पं. केशव जी महाराज व उनकी समस्त मंडली का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी की आरती करके सभी के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की गई। समापन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु व भक्तजनों ने भाग लेकर रासलीला रसास्वादन किया।
समापन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय गौड, संदीप मित्तल, सुधीर चौधरी, नरेश गुप्ता, संजीव सिंगला, विनोद मित्तल, विनोद बंसल, चौ. रणबीर सिंह, कर्नल सिरोही, आर.के. सिंगला आदि ने भाग लेकर समस्त आयोजित मंडल को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा किए गए इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए उन्हें बधाई दी।
सभी ने प्रोत्साहन द वूमैन सोसायटी की सभी महिला सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये सब घर गृहस्थी के कार्य के साथ-साथ इस प्रकार के धार्मिक व सामाजिक कार्य कर रही हैं जो सराहनीय कार्य है।
इस अवसर पर कैलाश शर्मा ने उपस्थित सभी दर्शकों को जानकारी देते हुए बताया कि चेरिटी के रूप में समिति द्वारा एक धार्मिक अनुष्ठान श्री शिव महापुराण के रूप में 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक सेक्टर-9 स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी से इस धार्मिक अनुष्ठान में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
सोसायटी की अध्यक्ष मधू गुप्ता, उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल, सचिव निम्मी अग्रवाल व कोषाध्यक्ष कांता बंसल अन्य सदस्य नीरज, दया, राज गर्ग, प्रभा गोयल, रेखा सिंगला, रचना गुप्ता, शिखा कश्यप, रिक्की चौधरी, सोनिया, रशमी, ज्योति यादव, पूजा बंसल, लत्ता मित्तल, कमलेश गर्ग, रेखा जिंदल, शशि गुप्ता, आभा शर्मा ने संस्था को दान देने वाले सभी दानी सज्जनों व समाजसेवियों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सहयोग देने की अपील की।P P1 P2 P3 P4 P5 P6 P7 P8


Related posts

DCP ट्रैफिक अमित यशवर्धन और एसडीएम परमजीत चहल ने किया सरल सेवा केन्द्र का निरीक्षण

Metro Plus

Metro Plus का असर, BTW मामले में Commissioner Divison का Transfer, सुनवाई की Date बदली

Metro Plus

धुंध का कहर, कारों की टक्कर के बाद उनके ऊपर पलटा ट्रक, कई लोग दबे 2 की मौत!

Metro Plus