Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कभी भी सील हो सकते हैं बीकानेर मिष्ठान भण्डार! जाने क्यों?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 जनवरी
: निगमायुक्त यशपाल यादव ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया हुआ है। इसी के चलते निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देशानुसार नगर निगम फरीदाबाद ने स्वच्छ एवं अतिक्रमणमुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए 5 दिसम्बर, 2021 से सभी 40 वार्डों में नोडल अधिकारियों, वार्ड कमेटी के सदस्यों, NGO, CSR पार्टनर संबंधित पार्षदों के नेतृत्व मे अभियान चलाया हुआ था। इस अभियान में सभी तरह के अतिक्रमण को हटाने के लिए भी 31 दिसम्बर, 2021 तक समय दिया हुआ था। कुछ दुकानदारों ने तथा घरों के आगे से खुद लोगों ने अपने अतिक्रमणों को हटा दिया था। परन्तु जब नगर निगम के संबंधित अधिकारी ने रविवार को अपने दौरे के समय नेहरू ग्राउंड में गर्वनमेन्ट गल्र्स सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल के सामने बीकानेर स्वीट हाउस को अपनी दो दुकानों के सामने अतिक्रमण करते हुए पाया तो बीकानेर की इन दो दुकानों का सामान 2 जनवरी को जब्त कर लिया था।
क्योंकि नगर निगम फरीदाबाद ने स्वच्छ एवं अतिक्रमणमुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए 3 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रवर्तन पखवाड़ा मनाने का अभियान छेड़ा हुआ है तो उसके अंतर्गत निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों ने आज भी उपरोक्त मिष्ठान भण्डार को अतिक्रमण करते हुए पाया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि वो ऐसी अतिक्रमण करने का आदी है और जबसे उसकी दुकान खुली है तब से वह अतिक्रमण कर निगम के नियमों की अवहेलना कर रहा है।
अत: नगर निगम ने उपरोक्त मनमोहन बजरंगी बीकानेर मिष्ठान भण्डार को उनके द्वारा नगर निगम की जमीन पर दोबारा अतिक्रमण किया हुआ पाया तो उनकी दुकान को 63 हजार, 396 रूपये के जुर्माने का तथा दूसरे बीकानेर मिष्ठान भण्डार के किशोर राज पुरोहित को 96 हजार, 997 रूपये के जुर्माने की वसूली के लिए नोटिस दे दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर उसने दोबारा अतिक्रमण किया तो उसकी दुकान को सील कर दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले कल भी उपरोक्त दोनों बीकोनर मिष्ठान भंडारों पर 25-25 हजार रूपयों का लगाया जा चुका है।


Related posts

मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मानव विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया

Metro Plus

अधिक से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से उठाएं लाभ: विधायक राजेश नागर

Metro Plus

आखिरकार BJP को हरियाणा में सरकार बनाने की इतनी जल्दी क्यों थी?

Metro Plus