Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल लगाया गया कोविड-19 टीकाकरण शिविर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 7 जनवरी
: दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल ने स्कूल परिसर में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया। शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक छात्रों को टीकाकरण को-वैक्सिन की पहली डोज लगाई गई। यह शिविर न केवल स्कूल के छात्रों के प्रति बल्कि पड़ोस के विभिन्न स्कूलों और समाज के बच्चों के प्रति चिंता और जिम्मेदारी के प्रदर्शन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
खेड़ी कलां अस्पताल के मेडिकल स्टॉफ और दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों और स्टॉफ सदस्यों की मदद से टीकाकरण अभियान के दौरान कुल 200 बच्चों को टीका लगाया गया।
ओमीक्रोन के बढऩे और स्कूली शिक्षा के ऑफलाइन मोड पर लगातार अनिश्चितता के साथ डीएसआईएस, ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा आयोजित शिविर ने सीबीएसई द्वारा अनिवार्य टीकाकरण के नोटिस के अनुरूप होने का एक उदाहरण स्थापित किया गया। दिल्ली स्कॉलर्स ने बच्चों और उनकी सुरक्षा के प्रति अपनी गम्भीरता को एक बार फिर साबित कर दिया है।



Related posts

पारदर्शिता में विश्वास रखते है नव-नियुक्त जिला उपायुक्त डा० अमित कुमार अग्रवाल

Metro Plus

सरकार ने बीपीएल परिवारों को वितरित की सस्ती दरों पर दाल

Metro Plus

धनेश अदलखा ने चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला

Metro Plus