Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निगमायुक्त भी होंगे मार्निग हेल्थ क्लब ट्रस्ट फरीदाबाद के चीफ पेट्रन।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 जनवरी:
धीरे-धीरे मार्निग हेल्थ क्लब का कारवां बढ़ता चला जा रहा है। इसी क्रम में आज क्लब द्वारा बनाए गए ट्रस्ट का चीफ पैट्रन बनने के लिए नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने भी अपनी सहमति दे दी है
इससे पहले कल जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव भी ट्रस्ट का चीफ पैट्रन बनने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं। ट्रस्ट के अब दो चीफ पैट्रन होंगे।
निगमायुक्त को ट्रस्ट का चीफ पैट्रन बनाने के लिए आज ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल निगमायुक्त यशपाल यादव से उनके कैम्प आफिस में मिला था जहां उनको ट्रस्ट के कार्यकलापों की जानकारी देते हुए उनसे चीफ पैट्रन बनने के लिए लैटर सौंपा गया जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताई। निगमायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में ट्रस्ट के प्रधान जितेंद्र चौधरी, महासचिव अजय सिंह नरवत, कोषाध्यक्ष अमित चौधरी, मीडिया प्रभारी नवीन गुप्ता, संयुक्त सचिव संजय शर्मा, डॉ. राजेन्द्र गोयल, दीपक मेंदीरत्ता शामिल थे। निगमायुक्त की सहमति मिलने के बाद उक्त प्रतिनिधिमंडल ने उनको फूलों का बुक्का भेंट कर उनका आभार/धन्यवाद प्रकट किया।

बता दें कि समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए शहर के लोगों को उनके शरीर की फिटनेस, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज और स्वच्छता आदि के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त एवं सचिव अनिल यादव और एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया के मार्गदर्शन मार्निग हेल्थ क्लब ट्रस्ट फरीदाबाद बनाया है। इस नवगठित ट्रस्ट में ११ ट्रस्टी बनाए गए है जिनमें ट्रस्ट के सैटलर राजेन्द्र मेंदीरत्ता, प्रधान जितेंद्र चौधरी, महासचिव अजय सिंह नरवत, कोषाध्यक्ष अमित कुमार और मीडिया प्रभारी नवीन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विंग कमांडर (रिटार्यड) हरीचंद मान, उपाध्यक्ष निगम पार्षद दीपक यादव, ज्वाईंट सेक्रेटरी संजय शर्मा, संगठन सचिव कमल चौधरी, डॉ. राजेन्द्र गोयल और जतिन चौहान शामिल हैं।


Related posts

बिजेंद्र मावी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई की आड़ में कालाबाजारी करने पर गिरफ्तार, ऑक्सीजन सिलिंडरों का जखीरा बरामद।

Metro Plus

विश्व विकलांग दिवस पर अक्षम बच्चों को बांटी स्वेटर व यूनिफार्मं

Metro Plus

आपके पासपोर्ट हुए रद्द, दोबारा बनवाना पड़ेगा पासपोर्ट!

Metro Plus