Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिले में वैक्शीन की पहली डोज 100 प्रतिशत लगाई जा चुकी है: जितेन्द्र यादव

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 जनवरी
: जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव का कहना है कि कोविड-19 अभी गया नहीं है, इसलिए सरकार की हिदायतों की पालना करते हुए जल्द से जल्द वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाएं ताकि कोरोना से मजबूती के साथ लड़ा जा सके। उनका कहना था कि जिले में वैक्शीन की डोज 100 प्रतिशत लगाई जा चुकी है और अब दूसरी डोज लगाने का काम युद्व स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बूस्टर डोज के साथ लोग 15 से 18 वर्ष के अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं। जिला उपायुक्त आज यहां सैक्टर-16 स्थित यादव भवन में मार्निग हेल्थ क्लब ट्रस्ट फरीदाबाद तथा यादव कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित नि:शुल्क वेक्शीनेशन कैंप में बतौर मुख्य अतिथि शिविर में आए हुए थे। इस अवसर पर एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त एवं सचिव अनिल यादव, ट्रस्ट के सैटलर राजेन्द्र मेंदीरत्ता, प्रधान जितेन्द्र चौधरी, महासचिव अजय नरवत, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, नवीन गुप्ता, यादव कल्याण समिति के प्रधान हुकम सिंह लांबा, पूर्व पार्षद राव रामकुमार, राव निहाल सिंह, दयाचंद यादव, डीपी यादव, रघुवीर यादव, बीएस यादव आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव का कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर कहना था कि कोरोना के केस बढ़ तो जरूर रहे हैं, लेकिन मरीज घर में ही आईसोलेट होकर ठीक भी हो रहे हैं। उनका कहना था कि कोरोना मरीजों को हॉस्पिलाईजेशन का रेट जिले में मात्र दो प्रतिशत ही है, इसलिए कोरोना से घबराएं नहीं और बिना कोई पेनिक लेते हुए घर में आईसोलेट होकर डॉक्टर की सलाह से इलाज और दवा लेकर इसका उपचार कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के बाद वैक्शीनेशन कैंप के तौर पर मार्निग हेल्थ क्लब की समाजसेवा के क्षेत्र में तीसरी पहल है जो काबिलेतारिफ है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि भविष्य में भी उक्त क्लब ऐसी गतिविधियां निरंतर जारी रखेगा। बता दें कि इससे पहले अग्रवाल धर्मशाला में लगाए गए कैंप में भी रिकार्डतोड़ 300 से ज्यादा लोगों को वैक्शीन लगाई जा चुकी है।
वहीं कैंप में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया और नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त एवं सचिव अनिल यादव ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्शीन की दोनों डोज या कोई भी डोज नहीं लगवाई थी, उनके लिए मार्निग हेल्थ क्लब ट्रस्ट द्वारा लगाए जा रहे कैंप काफी लाभकारी साबित हो रहे हैं। क्लब का समाज के भले के लिए लगाया गया ये वैक्शीनेशन कैंप काफी अच्छा प्रयास है। इस तरह के वैक्शीनेशन कैंप बल्लभगढ़ और सैक्टर्स में भी लगाए जाएंगे ताकि कोई भी व्यक्ति वेक्शीन लगवाने से छूटे ना।



Related posts

उद्यमियों के लाभ के लिए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया चौथा जीएसटी सेमिनार

Metro Plus

अवैध कॉलोनियों पर एक बार फिर बरसा DTP की JCB के पीले पंजे कहर,कॉलोनाईजरों में मचा हडक़ंप!

Metro Plus

सीमा त्रिखा के 120 करोड़ के ड्रीम प्रोजक्ट का उद्वघाटन करेंगे मुख्यमंत्री

Metro Plus