Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव रचना को यूनिवर्सिटी विद बेस्ट प्लेसमेंट इन इंडिया के खिताब से नवाजा गया

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 24 दिसंबर:
मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) को यूनिवर्सिटी विद बेस्ट प्लेसमेंट के खिताब से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड एमआरआईयू को एसोचैम के द्वारा दिया गया है। एसोचैम व एजुकेशन पोस्ट के द्वारा अहमदाबाद में एजुकेशन एक्सीलैंस अवॉर्ड-2015 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुजरात सरकार के हायर एजुकेशन एंड टेक्नीकल एजुकेशन मिनिस्टर वासुबेन त्रिवेदी के द्वारा दिया गया। यह अवॉर्ड मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला की ओर से मैनेजमेंट के प्रोफेसर अनिल सरीन के द्वारा प्राप्त किया गया।
यह तीसरी बार है जब एसोचैम के द्वारा मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को सम्मान से नवाजा गया है। इससे पहले साल मानव रचना रिसर्च एंड इनोवेशन को बढ़ावा देने वाली बेस्ट यूनिवर्सिटी के सम्मान से नवाजा गया था।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान अपने 19 सालों के करियर में 14 हजार से ज्यादा ऑन कैंपस प्लेसमैंट प्रदान कर चुका है और करीब 500 से आधिक जानी-मानी एमएनसी में स्टूडेंट्स को जॉब प्राप्त हुई है। टीसीएस व असैंचर जैसी जानी-मानी कंपनियां इस साल 200 स्टूडेंट्स को जॉब के लिए हायर कर चुकी हैं। मानव रचना के स्टूडेंट्स को अब तक सुकैम, टीसीएस, इंफोसिस, कोग्निजैंंट, एचसीएल, आईबीएम, असैंचर, डैल, विप्रो, सनलाइफ, एरिक्सन, ईएक्सएल सर्विसिज, एनआईआईटी, हनीवैल, एलएंडटी, एओन ह्यूविट, सिंडा इंजीनियरिंग, माइक्रोमैक्स, एवैरी इंडिया, कैपिटल आईक्यू, सीजफायर, कोविडिएन, डैन्सो, यूरेका, हैनकेल इंडिया, एचपी, आईएफबी, ओरेकल, पर्सनल पॉइंट, आरएनएफ टेक्नोलॉजी, रैलीगेयर व अन्य में जॉब प्राप्त हुई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने बताया कि प्लेसमैंट ड्राइव प्रोफेशन तरीके से चलाया जाता है। स्टूडेंट्स वेबसाइट के माध्यम से प्लेसमैंट के लिए एप्लाई करते हैं। प्लेसमैंट से जुड़ी हर एक्टिविटी ऑनलाइन होती है। कंपनियों को ऑन कैंपस बुलाया जाता है, ताकि स्टूडेंट्स को प्लेसमैंट ड्राइव में बैठने से पहले कंपनी के बारे में पता चले और वह अपने भविष्य से जुड़ा महत्वपूर्ण निर्णय ले सके। वहीं उन्होंने बताया कि मानव रचना को उसके इंडस्ट्रियल टाइअप व श्रेष्ठ टीचिंग मैथ्डोलॉजी के कारण अलग स्थान मिलता है। मानव रचना इंडस्ट्री लीडर जैसे केपीएमजी, फोर्टिस, एनआईआईटी, आईबीएम, टीसीएस, आईचीव, एनडीटीवी वल्र्डवाइड के साथ टाइअप के कारण शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है।


Related posts

GST लागू होने पर टमाटर ने दिखाया अपना असली रंग,100 रुपए किलो तक बिक रहा है टमाटर

Metro Plus

BYST ने अब तैयार की छोटे वैंडर्स को उद्यमी बनाने की योजना।

Metro Plus

नवचेतना ट्रस्ट ने दुर्गांष्टमी के मौके पर 31 कन्याओं को लिया गोद

Metro Plus