Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

सरकार किसानों को लाखों रूपय कि पुरस्कार राशि क्यों दे रही है? देखे

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 जनवरी:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों के उत्साह को देखते हुए प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 30 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 तक थी।
डीसी जितेंद्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ-साथ पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबंधन जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणालियों व टिकाऊ कृषि जैसी नवीनतम तकनीकी को अपनाने वाले किसानों को इस योजना के तहत राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रगतिशील किसान मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत आगामी 30 जनवरी 2022 तक कृषि विभाग की वेबसाइट ेंहतपींतलंदंण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रगतिशील किसानों को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में एक किसान को पांच लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में दो किसानों को तीन-तीन लाख रूपये तथा तृतीय पुरस्कार के लिए पांच किसानों को एक-एक लाख रूपये नकद प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला स्तर पर भी किसानों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय श्रेणी में चार-चार किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रकार जिला स्तर पर सांत्वना पुरस्कार के रूप में किसानों को 50-50 हजार रूपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। पुरस्कार चयन के लिए राज्य स्तर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक तथा जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।

डीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्वेश्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों को अपनाने वाले प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करना है ताकि अन्य किसान इससे प्रेरित होकर सर्वोत्तम एवं नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाएं।


Related posts

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूरजकुंड मेला में आए शिल्पकारों का हुजूम बना पर्यटकों के बीच आकर्षण का केन्द्र

Metro Plus

हुडा ने की ई-फैसीलिटी सैन्टर की शुरूआत

Metro Plus

नेशनल हेराल्‍ड केस: सोनिया-राहुल नहीं देंगे बेल अर्जी, जेल जाने के लिए तैयार

Metro Plus