Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

IMA के अभिनंदन समारोह में देखो कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने क्या कहा?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 जनवरी:
डॉक्टर अपनी अंतरआत्मा एवं श्रद्वा से मरीजों का उपचार करें। इसके लिए सभी डॉक्टर्स को हरियाणा सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। हरियाणा सरकार अपनी जनहित एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के तहत आम जनता को भरपूर लाभ देने का प्रयास कर रही है। यह कहना था हरियाणा सरकार के नवनियुक्त शहरी स्थानीय निकाय कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का जो आईएमए फरीदाबाद द्वारा उनके सम्मान में रविवार देर शाम आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा ले रहे थे। समारोह में विधायक नरेंद्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि आईएमए फरीदाबाद के प्रधान डॉ. दिनेश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आईएमए हरियाणा के पूर्व प्रधान डॉ. नरेश जिंदल, डॉ. अनिल गोयल, डॉ. आरएन रस्तोगी, डॉ. प्रताप कंवर, डॉ. अश्विनी वधावन ने मुख्य अतिथि डॉ. कमल गुप्ता व नरेंद्र गुप्ता का फ्लॉवर पॉट देकर उनका स्वागत किया।
आईएमए फरीदाबाद के प्रधान डॉ. दिनेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि आईएमए के डॉक्टर हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन आईएमए की कोषाध्यक्ष डॉक्टर नवनि गर्ग ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आईएमए फरीदाबाद के मीडिया प्रभारी डॉ. अनिल गोयल, डॉ. रविंद्र माथुर, डॉ. अरविंद लोहान, डॉ. राज सरदाना, डॉ. अनिल मलिक, डॉ. एके कुंडू, डॉ. पुनीता हसीजा, डॉ. सुरेश अरोड़ा, डॉ. अशोक चांदना, डॉ. नरेंद्र घई, डॉ. शिप्रा गुप्ता, डॉ. निर्मेश वर्मा, डॉ. एलडी अरोड़ा, डॉ. एससी जैन, डॉ. केवल जिंदल, डॉ. अनिल डूडेजा, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. अशोक चावला, डॉ. हर्ष पिपलानी, डॉ. रजनीश गुप्ता, डॉ. जेपी गुप्ता, डॉ. पीएल मित्तल आदि उपस्थित थे।


Related posts

डॉ० सुरेश अरोड़ा बने नर्सिंग होम्स एसोसिएशन फरीदाबाद के नए अध्यक्ष।

Metro Plus

भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करना सराहनीय पहल: विकास चौधरी

Metro Plus

MLA बना तो बडख़ल झील भरकर फिर लौटाऊंगा शहर की रौनक: विजय प्रताप

Metro Plus