सभी प्रोजेक्टों में छाए रहे के क्लब के चीफ पैर्टन सतीश गोंसाईं तथा चार्टर प्रेसीडेंट जेपी मल्होत्रा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 10 सितंबर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन का इंस्टालेशन समारोह यहां राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोल्डन गैलेक्सी होटल एंड रिसोटर््स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में रोटेरियन सरदार जितेन्द्र सिंह छाबड़ा को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के नए प्रधान के रूप में आईपीपी संदीप बतरा ने कॉलर पहनाकर उन्हें विधिवत् रूप से उनका पदभार सौंपा गया। जबकि विशाल चोपड़ा को सचिव और सतेन्द्र सिंह छाबड़ा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन सुधीर मंगला ने शिरकत की। जबकि डीजी नॉमिनी रो० रवि चौधरी, आईपीडीजी संजय खन्ना तथा एजी रो० बीआर भाटिया ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का मंच संचालन एमओसी व को-चेयरमैन इंस्टालेशन के तौर पर क्लब के चार्टर प्रेसीडेंट जेपी मल्होत्रा ने किया। रो० सतीश गोंसाईं इस इंस्टालेशन समारोह के चेयरमैन थे जबकि जीओवी चेयरमैन संतगोपाल गुप्ता तथा पीजेएस सरना कार्यक्रम के एमओसी थे।
इंस्टालेशन समारोह के इस अवसर पर विशेष बात यह रही कि समारोह में ही प्रधान सरदार जितेन्द्र सिंह छाबड़ा ने अपने वरिष्ठ रोटेरियन साथियों सहयोग से 11 प्रोजेक्ट पूरे किए। इन प्रोजेक्टों के तहत गरीब महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण तथा करीब 7800 बच्चों को भी नि:शुल्क शिक्षा व कॉपी-किताबें, वर्दी आदि दे रही प्रयास वेलफेयर सोयायटी को पीपी रो० सतीश गोंसाईं तथा चार्टर प्रेसीडेंट जेपी मल्होत्रा के सहयोग से संस्था के प्रधान जगत मदान को एक-एक लाख रूपये के दो चैक दिए गए। गौरतलब रहे कि पीपी रो० सतीश गोंसाईं तथा चार्टर प्रेसीडेंट जेपी मल्होत्रा दोनों ही प्रयास वेलफेयर सोयायटी की एक्जयूटिव कमेटी के सदस्य भी हैं और पिछले कई वर्षों से प्रयास से जुड़े हुए हैं।
इसके अलावा सैक्टर-16ए स्थित गीता मंदिर में हेल्पिंग हैंड के नाम से चल रही एक चैरिटेबल एनजीओ को बच्चों के वेलफेयर के लिए संतगोपाल गुप्ता की तरफ से 30 हजार रूपये का चैक, जाट समाज फरीदाबाद द्वारा संचालित किए जा रहे किसान भवन के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के चीफ पैर्टन सतीश गोंसाईं की तरफ से जाट समाज के प्रधान जेपीएस सांगवान, एचएस मलिक और रंजीत दहिया को किसान भवन के लिए एक लाख रूपये की नगद राशि भेंट की गई। ध्यान रहे कि सतीश गोंसाईं तथा जेपी मल्होत्रा दोनों ही किसान भवन को पहले भी एक-एक लाख रूपये पहले भी दे चुके हैं।
समारोह में चेतना वेलफेयर सोसायटी को 51 हजार रूपये का चैक संस्था के असहाय बच्चों के लिए सतीश गोंसाईं, जेपी मल्होत्रा, प्रधान जितेन्द्र सिंह छाबड़ा तथा मनोहर पुनियानी की तरफ से दिया गया। इसके अलावा डिफेंस के रिटायर्ड लोगों के लिए ईसीएचएस द्वारा संचालित की जा रही डिस्पेंसरी के लैक्चर कम ट्रीटमेंट हॉल में एयर-कंडीशनर लगवाने के लिए 35 हजार रूपये का चैक रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन तथा डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
क्लब में 8वें प्रोजेक्ट के तौर पर आर्य समाज सैक्टर-19 में गरीब महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के लिए 10 सिलाई मशीनें भेंट की गई। जबकि थैलासीमिया ग्रस्त तथा असहाय बच्चों के लिए भी मदद की गई। आखिरी प्रोजेक्ट में विन एंड वॉश कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों में 10 स्टेशन बनाने की बात कही गई।
कुल मिलाकर इन सभी 11 प्रोजेक्टों में क्लब के रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के चीफ पैर्टन सतीश गोंसाईं तथा चार्टर प्रेसीडेंट जेपी मल्होत्रा ही छाए रहे।
इस इंस्टालेशन समारोह में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के सरदार जितेन्द्र सिंह छाबड़ा ने जहां कई नये मैम्बर इंडेक्ट किए वहीं अपने बोर्ड सदस्यों का परिचय भी कराया तथा क्लब प्रधान के रूप में अपनी भावी योजनाओं को अतिथिगणों के साथ सांझा किया।
श्री गुप्ता ने गोपाल कुकरेजा को अध्यक्ष पद की बधाई देते हुए साईं धाम की मूर्ति भी भेंट की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के मैंबरों और अतिथिगणों के लिए लक्की ड्रा भी निकाले गए।
इस इंस्टालेशन समारोह में पीडीजी विनोद बंसल, पीडीजी डा० सुशील खुराना, पीडीजी एमएल बिदानी, साईं संत मोतीलाल गुप्ता, पीडीजी रमेश चंद्र, विनय भाटिया, विजय जिंदल, एचएल भूटानी, टीसी धवन, एचके बत्तरा, फरीदाबाद के बाकी सभी रोटरी क्लबों के प्रधानों सहित एजी संदीप गोयल, सुरेश चंद्र, प्रयास के प्रधान जगत मदान, सुनील गुप्ता, जीपीएस चोपड़ा, अमरजीत सिंह लांबा, अरिहंत जैन आदि क्लब सदस्य विशेष तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधान सरदार जितेन्द्र सिंह छाबड़ा ने अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।