Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कोरोना वायरस के आज 118 मामले पॉजिटिव आए!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 फरवरी:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के 118 मामले पॉजिटिव आए है। अच्छी बात यह है कि 224 मामले ठीक होने पर अपने घर में भेज दिए गए हैं। वहीं सोमवार को जिले में रिकवरी रेट भी 98.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के 52 मरीज अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिले में 1549 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 1601 रह गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिले में पिछले 24 घंटे में 3590 लोगों टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1464662 लोगों के अब तक टेस्ट करवाए गए है। इनमें से 125624 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1335748 लोग नेगेटिव मिले। अब तक जिले में 2576 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला फरीदाबाद में 5 केस वेंटिलेटर और 6 केस ऑक्सीजन पर है। जिले में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.58 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत है। जिले में एक्टिव केस रेट 1.27 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें या सैनिटाइजर करते रहे। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 और 8882916056 डॉयल करें। इसके अलावा जिला प्रशासन के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 पर भी संपर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 की हिदायतों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करें।
कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ० राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में 1514085 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1353956 हो गई है। इसके अलावा 125624 कोरोना पॉजिटिव लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है।


Related posts

सीमा त्रिखा ने निगम अधिकारियों को दिए निर्देश, जनता को नहीं होनी चाहिए किसी भी प्रकार की असुविधा।

Metro Plus

अब पुलिस डायरी के माध्यम से शहरवासियों को अपराधों से जागरूक करेगी फ़रीदाबाद पुलिस!

Metro Plus

DAV शताब्दी महाविद्यालय में स्टूडेंट डेवलपमैंट प्रोग्राम का आयोजन

Metro Plus