नवीन गुप्ता/ देशपाल सौरोत
पलवल, 11 सितंबर: भाजपा की वरिष्ठ महिला नेत्री अनीता भारद्वाज ने पलवल के नवगठित वार्ड नंबर 24 स्थित 4 सिविल लाईन में बहुप्रतिक्षित इंटरलॉङ्क्षकग सड़क का नारियल फोड़कर विधिवत् शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस पक्की सड़क के निर्माण को लेकर यहां के लोग पिछले कई सालों से प्रयासरत थे। पूर्व की कांग्रेस सरकार में यहां के लोगों को सिवाय वायदों के कुछ नहीं मिला। यहां की जनता की मांग पर इसी मुद्दे को लेकर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अनीता भारद्वाज ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री के राजनैतिक दीपक मंगला के सम्मान में एक बड़ा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कर उनके समक्ष प्रमुखता से उठाया था तथा उनकी बात को तवज्जों देते हुए मंगला ने उसी वक्त इस बड़ी मांग को मान लिया गया था बल्कि उससे भी बढ़कर समूचे वार्ड के विकास की बात कही थी तथा आज इस बड़े कार्य पर विधिवत् कार्य का शुभारम्भ करा श्रीमती भारद्वाज ने गली के सबसे बुजूर्ग मंगल नामक व्यक्ति से नारियल फुड़वाकर यहां की जनता को तोहफा दिया है।
इस अवसर पर काफी संख्या में लोग एकत्र थे। उन्होंने अनीता भारद्वाज का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास अवसर पर नगर परिषद के एमई सतपाल तंवर, जूनियर इंजीनियर, ठेकेदार मुकेश के साथ नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा व हरिया, दुलीचंद, गेलचंद, जसराम, अमरचंद आदि काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री अनीता भारद्वाज ने कहा कि बगैर भेदभाव के समूचे वार्ड का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है तथा वह इस कार्य को अंजाम देने में वह कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है तथा किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी खराब व्यवस्था को दुरूस्त करने में समय लगता है तथा सरकार इस ओर ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से पार्टी-बाजी से ऊपर उठकर सहयोगात्मक रवैया अपनाने का आह्वान करते हुए विश्वास दिलाया कि अब पलवल में झूठ व लूट की राजनीति नहीं बल्कि विकास व सच्चाई तथा नेक नीयती की राजनीति होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के समक्ष किए वायदों को पूरा करेगी।
अनीता भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला को सही मायनों में पलवल के असल विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब समूचा पलवल भी विकास के मामले में प्रदेश में अपना एक अलग स्थान बनाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के सरकार में आते ही श्री मंगला के मार्ग निर्देशन में पलवल विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा बह निकली है। पिछली सरकार में पलवल में सड़को की हालत बहुत बुरी दशा में थी जिसमें पुराना जीटी रोड़ तथा कमेटी चौक से मालगोदाम रोड़, नाज सिनेमा से पंचवटी रोड़ तथा पुराना सोहना रोड़, मुख्यत: सड़कें है जहां से क्षेत्र की जनता का आवागमन होता है। परन्तु पिछली सरकारों ने कोई सुध नहीं ली।
श्री मंगला ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का राजनैतिक सचिव बनते ही माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से वर्षों पुरानी चितपरिचित पुराना जीटी रोड़ सड़क का टेंडर 8 करोड़ रूपये में छुड़वाकर जर्जर हुई सड़क का पुनर्निर्माण शुरू करवा दिया। यह सड़क हुड्डा चौक से आगरा चौक तक फोरलैन बनेगी तथा सड़क के दोनों तरफ नालियां बनेंगी तथा सड़क तथा नालियों के बीच में कच्चे रास्ते पर इन्टरलॉकिंग टाइल्स लगाईं जायेगी। तथा सड़क के बीचों बीच बिजली के खंबे लगाये जायेंगे। वहीं नाज सिनेमा से पंचवटी मंदिर तक का सड़क निर्माण तीव्र गति से चल रहा है तथा कमेटी चौक से मंड़ी धर्मशाला तक जर्जर हुई सड़क का निर्माण हो चुका है। उन्होंने बताया कि मालगोदाम रोड़ का अलावलपुर फ्लाइऑवर तक सड़क का पुनर्निर्माण का प्रपोजल सरकार के पास भेजा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुराना सोहना रोड़ की सड़क की मरम्मत का टेंडर उठ चुका है बहुत जल्द काम भी शुरू हो जायेगा। वहीं पलवल के सिविल हस्पताल में श्री मंगला के अथक प्रयासों से डॉक्टरों की कमी को पूरा करते हुए 23 डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश करवाये गए हैं। उन्होंने बताया कि पलवल शहर के हर वार्ड में विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने बताया कि गांवों में भी विशाल स्तर पर विकास कार्य हो रहे है। वहीं ओलावृष्ठी तथा वर्षा से नुक्सान हुई फसलों का मुआवजा सबसे ज्यादा पलवल जिले में 200 करोड़ रूपये का आया है। भाजपा सरकार ने पिछली सरकार का मुआवजा भी बांटा है। उन्होंने बताया कि बाजार की वर्षों पुरानी मांग पार्किंग की व्यवस्था को पूरा करते हुए मीनार गेट पर पार्किंग बनवाने का कार्य शुरू कर दिया है।
इस मौके पर श्रीमती भारद्वाज ने वार्ड 24 सहित पलवल में शुरू हुए विकास कार्यों के लिए जनता की ओर से श्री मंगला का आभार व्यक्त किया।
previous post