जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 11 सितम्बर: धार्मिक रामलीला कमेटी एनआईटी नंबर 5 एम ब्लाक के निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि आज से रामलीला की रिर्हसल शुरू कर दी है आज अगंद रावण संवाद पर रिर्हसल की गई उन्होंने कहा कि रावण के रोल मे तेजिन्द्र खरबंदा और कुम्भकरण के रोल में गुलशन नागपाल ने अपने अपने रोल की खूब मेहनत की ।
रालीला कमेटी के प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा और कोषाध्यक्ष सतीश नागपाल ने कहा कि आज से एक महीना रिर्हसल चलेगी और 11 अक्तुबर को भूमी पुजन किया जायेगा तथा 13 अक्तुबर से श्रवण कुमार के नाटक के साथ रामलीला का आरम्भ होगा, उन्होंने कहा कि 14 अक्तूबर को रामजन्म, 15 को सीता स्वयंवर व राम बारात, 16 को रामबनवास और कैकयी भरत संवाद, 17 को भरत मिलाप व सीता हरण, 18 को बाली वध और हनुमान सीता संवाद, 19 को हनुमान रावण संवाद तथा रावण अगंद सवांद , 20 को लक्षमण मुर्छित व कुम्भकरण वध और 21 अक्तूबर को मेघनाथ रावण वध के साथ रामलीला का सम्मापन होगा ।
हरीश आज़ाद ने कहा कि धार्मिक रामलीला कमेटी पिछले कई वर्षो से रामलीला कर रही है और हर बार की तरह इस बार भी रामलीला को आधुनिक तरीके से र्दशाया जायेगा उन्होंने कहा कि जैस-जैसे रिर्हसल तेजी पकड़ेगी वैसे वैसे आधुनिक दृश्यों के बारे में हर दिन की जानकारी देते रहेगें ।
आज रिर्हसल में पंकज खरबंदा, दीपक नागपाल, रिंकू दिवान, सतीश नागपाल, गुलशन नागपाल, मोहित, नरेश चावला, जितेश ,साजन, सौरव आदि ने रिर्हसल की ।