Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

दिव्यांगों के लिए समय-समय पर बेहतर सुविधाएं देना ही हमारा उद्वेश्य: जितेंद्र यादव

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 5 अप्रैल:
जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा दिव्यांगों के लिए समय-समय पर बेहतर सुविधाएं देना ही हमारा उद्वेश्य है। यह बात जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने सैक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय में एक मीटिंग के दौरान कही।
इस मौके पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि है कि दिव्यांग जनों को वन स्टॉप सेंटर हम जल्द उपलब्ध कराने की ओर प्रयासरत हैं। प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बीके हॉस्पिटल में चलाया जा रहा है परंतु हमारा उद्वेश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा अच्छी तरीके से लाभ मिल सके। इसी कड़ी में शहर की नामी-गिरामी संस्था राजस्थान एसोसिएशन को इसकी जिम्मेदारी प्रदान की गई है ताकि सेंटर अच्छी तरीके से संचालित हो सके और उसका दिव्यांग भाई बहनों को इसका फायदा मिल सके।
इस अवसर पर राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन लड्ढा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा जिला प्रशासन और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर दिव्यांगों के लिए पहले से ही स्कूल चलाया जा रहा है जोकि सैक्टर-14 में स्थित कार्यरत है। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त का वे विशेष रूप से आभारी हैं जिन्होंने यह विश्वास हमारी संस्था के ऊपर जताया है। हम विश्वास दिलाते हैं कि पूरे हरियाणा में यह सेंटर को एक यूनिक मॉडल सेंटर के रूप में स्थापित करने का पूरा प्रयास रहेगा।
संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष अरूण बजाज ने बताया कि राजस्थान एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से राजस्थान एसोसिएशन मानवता उत्थान के कार्यों में सदैव आगे रहा है। समय-समय पर समाज को जागरूक करना हो आर्थिक रूप से लोगों को लाभ पहुंचाना हो। आगे भी हमारा उद्वेश्य ही रहेगा कि जिला प्रशासन के द्वारा जो जिम्मेदारी हमारी संस्था को दी गई है। हम उसको बखूबी निभा सके जिससे मुख्य रूप से हमारे दिव्यांगों को निश्चित रूप से लाभ मिले। हम जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हैं।
इस अवसर पर राजस्थान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज अग्रवाल तथा मधुसूदन मटोलिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Related posts

एड्स दिवस पर हॉमर्टन ग्रामर के बच्चों ने फैलाई जागरूकता

Metro Plus

वाह रे MCF अफसरों, कंपलीशन सर्टिफिकेट एप्लाई करने से पहले ही दे दिया अप्रूवल!

Metro Plus

Kundan Green वैली स्कूल के छात्र मनीष ने पैरा World Cup में Gold Medal जीता

Metro Plus