Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बीके हॉस्पिटल को क्यों दी गई 1.34 करोड़ की रकम? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 6 अप्रैल:
विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न उद्यम आरईसी लिमिटेड ने बीके हॉस्पिटल में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा उपकरणों की खरीद एवं संस्थापना हेतु अपनी सीएसआर पहल के तहत लगभग1.34 करोड़ की वित्तीय सहायता दी है।
इस प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर, रेडियोलॉजी, आई ओपीडी, महिला स्वास्थ्य तथा नवजात शिशुओं की देखभाल एवं दंत चिकित्सा सेवाओं के लिए उपकरण दिए जाने हैं। इससे आने वाले समय में अधिक से अधिक रोगियों का इलाज किया जा सकेगा और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
इस संबंध में कृष्णपाल गुर्जर, जितेंद्र यादव, डॉ० विनय गुप्ता, एसकेजी रहाटे, डॉ० काजल, आईएएस कार्यकारी निदेशक सीएसआर आरईसी लिमिटेड एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आरईसी फाउंडेशन, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसायटी, फरीदाबाद (डीएच एवं एफडब्ल्यूएस) तथा फरीदाबाद के उपायुक्त के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) निष्पादित किया गया।


Related posts

खेलों में आपसी विश्वास और बेहतर तालमेल का मिलता है प्लेटफार्म: ADC अपराजिता

Metro Plus

फ्रेंड्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-16 के लोगों ने धूमधाम से किया नववर्ष का स्वागत

Metro Plus

जनता को बड़ी राहत गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

Metro Plus