Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

तिगांव क्षेत्र में नहीं रहेगी विकास की कोई भी कमी: राजेश नागर

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट।
Faridabad News, 12 अप्रैल:
एमएलए-एमपी आते रहेंगे जाते रहेंगे लेकिन आपने मुझे नेता बनाया है। अगर आप 2009 का चुनाव मुझे न जिताते तो मैं वहां नहीं होता जहां आज हूं। यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कही। वह तिगांव में जैलदार चौपाल के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर केंद्रीय विद्यालय लाने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र के विकास के लिए मैं और राजेश भाई मिलकर प्रयास कर रहे हैं। हमारा काम आपको जरूर दिखाई देगा। उन्होंने चौपाल में एक हॉल बनाने के लिए बजट देने की भी सहमति दे दी। उन्होंने कहा कि मैं आज जो भी हूं वह आपकी वजह से हूं। मैं भाई राजेश नागर मिलकर तिगांव के विकास में लगे हैं।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव में आयोजित प्रगति रैली अब तक के ऐतिहासिक रैली रही है। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कलम से हमारी सारी मांगे मान ली हैं। जिन पर बहुत जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन मांगों में खेड़ी रोड़ फोर लेन बनना, तिगांव से मंझावली फोरलेन, आईटीआई का उद्वघाटन करना आदि हमारी सभी विकास की संबंधी मांग मुख्यमंत्री ने मान ली है और जल्द ही इन विकास कार्य पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल हरियाणा के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास कार्य करवा रहे हैं। उनके यहां पर पक्ष-विपक्ष में कोई भेदभाव नहीं है। वह सभी 90 विधानसभाओं के मुख्यमंत्री हैं।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने भी केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से तिगांव क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय अथवा सैनिक स्कूल दिलवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की महत्वपूर्ण मांग है लेकिन केंद्र से संबंधित इस मांग को मंत्री के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र शिक्षा के मामले में बड़ी तेजी से तरक्की कर रहा है। जिसके कारण हमारे बच्चों को उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए दूर दराज नहीं भटकना पड़ेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं विधायक राजेश नागर का स्थानीय लोगों ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया। दोनों ने यहां विजिटर रजिस्टर में अपने विचार भी लिखे।
इस मौके पर रिन्कू सरपंच, रघुबीर जेलदार, महिपाल आर्य सरपंच, रामजीत नागर, दयानंद नागर, जगत आर्य, मास्टर रतिचंद नागर, हरीचंद सरपंच, राजेन्द्र नागर, मास्टर धर्मवीर, विक्रम सरपंच, देवराज नागर, योगेन्द्र नागर, कृष्ण, हेम अधाना, योगेश अधाना आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Related posts

अनियमित जगहों पर रजिस्ट्री होने का गलत व भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी कार्यवाही: तहसीलदार गुरूदेव

Metro Plus

रोटरी क्लब अरावली को बनाएंगे एक वाइब्रेट क्लब: सचिन चिलाना

Metro Plus

PNB घोटाला है कांग्रेस की देन है, मोदी सरकार कर रही है भ्रष्टाचार पर प्रहार: जवाहर यादव

Metro Plus