Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अप्रैल: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के दीपावली एन्कलेव में विधायक राजेश नागर का स्थानीय लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया। लोगों ने विधायक को फूल-मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। आपको किसी से डरने अथवा दबने की जरूरत नहीं है।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने स्थानीय लोगों को तिगांव की प्रगति रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सैक्टर-37 में बिजली सब स्टेशन बनकर तैयार है जहां से जल्द ही बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इससे आपके क्षेत्र में जो बिजली की कहीं भी समस्या है, वह भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आपकी कॉलोनी आधी अप्रूव्ड नहीं थी, जिससे विकास कार्य सही से नहीं हो पा रहे थे लेकिन अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी कॉलोनियों को पक्का करने की घोषणा कर दी है। इसलिए अब विकास कार्य पूरी गति से होंगे। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में पीने के स्वच्छ जल की व्यवस्था अमृत योजना के तहत की जा रही है। जिससे सभी घरों में पीने का साफ पानी मिलेगा।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं भी जानीं और अधिकारियों को जल्द ही उन्हें दूर करने के लिए निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को रूके हुए कार्यों को जल्द पूरा करने और नए विकास कार्यों के एस्टीमेट बनाने के लिए कहा है। जिन पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रगति रैली में हमारी सभी मांगों को मान लिया था जिन पर जल्द ही काम शुरू होगा जिसके बाद पूरे तिगांव क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी की जोरदार व्यवस्था लोगों को मिलेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, सुमन्त चंदेल, प्रदीप त्रिपाठी, चंद्रभान पप्पू, कुलदीप गुप्ता, नरेश नंबरदार, उत्कर्ष गर्ग, रिंकेश मिश्रा, सुनील ठाकुर, लाल मिश्रा, रजनीश राठौर, संजय चौधरी फौजी, राजेेंद्र चौंटा, सतीश, नीलू कुमारी, सहीराम, सतीश श्रीवास्तव,अमित भारद्वाज, ओमदत्त शर्मा, रमेश कुमार, शमसुल हक, वकील अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।