Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रदीप बंसल दोबारा चुने गये ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 27 अप्रैल:
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की रावल इंस्टीट्यूशनस में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय साधारण सभा में CA प्रदीप बंसल को दोबारा तीन वर्ष के लिए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया है। वह इस दायित्व को अप्रैल 2018 से निर्वहन कर रहे हैं। वह इस संगठन से वर्ष 2000 से जुड़े हैं और विभिन्न पदों पर दायित्व निभाया है। उनके इस चयन से हरियाणा का भी नाम पूरे भारत में गौरवान्वित हुआ है। वह बहुत ही सामाजिक व्यक्ति हैं। प्रदीप बंसल हरियाणा पावर जनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड के भी दो वर्ष के लिए नवम्बर, 2017 से नवम्बर, 2019 तक हरियाणा सरकार की प्रतिनियुक्ति पर डायरेक्टर रहे हैं। इसके अतिरिक्त चार्टर्ड एकानटेनटस की फरीदाबाद शाखा के चेयरमैन, फरीदाबाद  Income Tax बार एसोसिएशन के महासचिव व उपाध्यक्ष, अग्रवाल सेवा सदन के जनरल सेक्रेटरी, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों पर भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।



Related posts

मानव रचना डेंटल कॉलेज ने पहले इंटरकोलैगिएट आर्थोडोन्टिक्स क्विज टोर्क 2016 का किया गया आयोजन

Metro Plus

भजन तथा ध्यान से मिलती है मानसिक संतुष्टि: देसाई

Metro Plus

बेटी बचाओ अभियान 12 जनवरी को मनायेगा लाड़लियों की लोहड़ी

Metro Plus