Metro Plus से Naveen Gupta की खास रिपोर्ट।
Faridabad News, 28 अप्रैल: शुक्रवार को एक बार फिर जिला कष्ट एवं शिकायत निवारण कमेटी की मीटिंग होनी है जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे। लेकिन इस मीटिंग में क्या उन BJP नेताओं की समस्याओं का निराकरण भी होगा जो उन्होंने पिछली मीटिंग में एंट्री गेट पर अपनी बेइज्जती होने के बाद दुष्यंत चौटाला के सामने सार्वजनिक रूप से रखी थी।
बता दें कि तीन महीने पहले शुक्रवार, 21 जनवरी को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में जिला प्रशासन के निमंत्रण पर शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता मूलचंद मित्तल, मनमोहन गुप्ता, ईश्वर दयाल गोयल और वज़ीर डागर मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए जब HSVP के सेक्टर-12 सभागार के एंट्री गेटों पर पहुंचे तो वहां उक्त BJP नेताओं की तलाशी ली गई और व्यवस्था के नाम पर अलग-अलग गेटों पर रोका गया जहां उनकी पुलिसकर्मियों से उनकी खूब कहासुनी हुई। कुल मिलाकर व्यवस्था के नाम पर इनकी वहां जमकर बेइज्जती हुई जिसका रोना BJP नेता मूलचंद मित्तल ने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में दुष्यंत चौटाला के सामने रोया। वहीं भाजपा नेता राजकुमार वोहरा ने भी सीटिंग प्लान का मुद्दा मीटिंग में उठाया।
इस पर भाजपा नेताओं की एंट्री समस्या को दूर करने के लिए दुष्यंत चौटाला ने ग्रीवेंस कमेटी के मेंबर्स के पहचान पत्र/I-Card बनाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए तथा सीटिंग प्लान पर राजकुमार वोहरा को कई बातें सुनाई जो वीडियो में हैं।
इस सारे घटनाक्रम को तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज तक दुष्यंत चौटाला के निर्देशों पर भी ग्रीवेंस कमेटी के मेंबर्स के पहचान पत्र/I-Card नहीं बन पाए हैं। बेइज्जती के शिकार उपरोक्त वरिष्ठ BJP नेताओं में से एक मूलचंद मित्तल जोकि भाजपा के जिला महासचिव भी हैं, ने मैट्रो प्लस को बताया कि सुरक्षा के नाम पर सेक्टर-12 मोड़ से ही गाड़ियों को रोक-रोककर ऐसे तलाशी और पूछताछ की जाती है जैसे हम कोई टेररिस्ट/आतंकवादी हों। उन्होंने इसे ग़दरफंड बताते हुए बताया कि दुष्यंत चौटाला के निर्देशों के बावजूद भी उनके पास अभी तक I-Card बनकर नहीं आये हैं और कल की मीटिंग हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि करीब दो महीने पहले DC ऑफिस से किसी कर्मचारी का मैसेज I-Card के लिए डिटेल मांगने के लिए आया तो था जो उन्होंने तभी भेज दी थी, लेकिन कार्ड उन्हें आज तक भी नहीं मिला है। श्री मित्तल ने यह भी बताया कि पहले तो ग्रीवेंस कमेटी का निमंत्रण और एजेंडा हार्ड कॉपी के रूप में आता था लेकिन इस बार व्हाट्सएप ग्रुप में ही मैसेज डालकर काम पूरा कर दिया गया है।
वहीं, भाजपा नेता वज़ीर डागर ने बताया कि उन्हें अभी तक I-Card नहीं मिले हैं।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कल शुक्रवार को होने वाली ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में या तो उपरोक्त नेतागण जाएंगे नहीं या फिर दोबारा से उन्हें व्यवस्था के नाम पर की जाने वाली तलाशी के चलते बेइज्जती का सामना करना पड़ सकता है।
अब ये तो कल ही पता चलेगा कि वहां एंट्री गेट पर क्या होता है।